24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संसाधन संपन्न होने के बाद भी बिहार बीमारू प्रदेश क्यों: अनंत

संसाधन संपन्न होने के बाद भी बिहार बीमारू प्रदेश क्यों: अनंत नमो लगा रहे विकास का टॉप गियर, लालू-नीतीश लगा रहे रिवर्स गियरबिहार की धरती से फिर करना होगा क्रांति का सूत्रपातपरिवर्तन के लिए बुद्धिजीवियों को करनी होगी अगुआई : रविशंकरफोटो. 16 व 17परिचय. बुद्धिजीवियों के बीच विचार रखते केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार, मंचस्थ केंद्रीय […]

संसाधन संपन्न होने के बाद भी बिहार बीमारू प्रदेश क्यों: अनंत नमो लगा रहे विकास का टॉप गियर, लालू-नीतीश लगा रहे रिवर्स गियरबिहार की धरती से फिर करना होगा क्रांति का सूत्रपातपरिवर्तन के लिए बुद्धिजीवियों को करनी होगी अगुआई : रविशंकरफोटो. 16 व 17परिचय. बुद्धिजीवियों के बीच विचार रखते केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार, मंचस्थ केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, सांसद कीर्ति आजाद, संजय सरावगी व उपस्थित बुद्धिजीवी.दरभंगा. बिहार वह प्रदेश है, जिसने महात्मा गांधी की कर्मभूमि के रूप में देश को क्रांति का बिगुल फूंककर भारत को दासता की जंजीर से मुक्ति दिलायी. यह वही धरा है जहां से जेपी आंदोलन का शंखनाद हुआ और पूरे देश में परिवर्तन की आंधी आ गयी. आज फिर बिहार से क्रांति का सूत्रपात आवश्यक है, ताकि बिहार बदहाली से उबर सके. यहां भी समग्र विकास हो. ये बातें केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कही. वे मंगलवार की शाम सीएम लॉ कॉलेज मैदान में बुद्धिजीवियों के साथ बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि पूरा बिहार प्रतिभा का धनी है. विशेषकर मिथिला इसमें विश्व स्तर पर अग्रणी है. श्री कुमार ने लालू प्रसाद व नीतीश कुमार से सवाल करते हुए कहा कि वे बतायें कि मेधा के साथ संसाधन संपन्न होने के बाद भी यह प्रदेश बीमारू क्यों है. उन्हाेंने चुटीले अंदाज में कहा कि टॉप गियर में प्रधानमंत्री विकास करना चाहते हैं, जबकि लालू व नीतीश इसमें रिवर्स गियर लगा रहे हैं. विकास के लिए बुद्धिजीवियों को आगे आना होगा.केंद्रीय दूससंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि आजादी के बाद बिहार बदहाली के दलदल में धंसता ही चला गया. इसकी मूल वजह यह रही कि यहां विकास की किसी ने योजना ही नहीं बनायी. राजग का स्पष्ट ऐलान है कि हमारा एक ही लक्ष्य है वह है बिहार का विकास. सांसद कीर्त्ति आजाद ने कहा कि उपेक्षा की वजह से मिथिला की समृद्ध संस्कृति व ज्ञान परंपरा को सही मुकाम नहीं मिल सका. स्वागत भाषण प्रत्याशी संजय सरावगी और प्रो अनिल कुमार सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन डा. हरि नारायण सिंह ने किया. मौके पर जिला प्रभारी धन सिंह रावत, मेयर गौरी पासवान, एमएलसी सुनील सिंह, पूर्व विधायक रामनिवास प्रसाद, शिक्षा मंच के जिलाध्यक्ष डा.ब्रज मोहन मिश्र, आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, प्रमोद शरण साहु, आइसी वर्मा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें