चनपटिया के टिकुलिया व सिरसिया का मामला
Advertisement
दो विवाहिताओं की हत्या का प्रयास
चनपटिया के टिकुलिया व सिरसिया का मामला प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस बेतिया : दहेज के लिए विवाहिताओं को प्रताड़ित करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला चनपटिया के टिकुलिया व सिरिसिया ओपी के सबेया चरगाहा का है. यहां की दो महिलाओं को उनके ससुराल वालों ने दहेज […]
प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
बेतिया : दहेज के लिए विवाहिताओं को प्रताड़ित करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला चनपटिया के टिकुलिया व सिरिसिया ओपी के सबेया चरगाहा का है. यहां की दो महिलाओं को उनके ससुराल वालों ने दहेज के लिए मारपीट कर निकाल दिया है. इस मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गयी है.
चनपटिया थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है. दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. टिकुलिया की पूजा देवी उर्फ सबिता देवी (25) ने पुलिस को बताया है कि कि उसकी शादी पूर्वी चंपारण के मलाही थाना क्षेत्र के चटिया चिंतामनपुर निवासी जयलाल साह से पांच जून 2015 को हुई थी.
जिसमें परिजनों ने अपने सामर्थ के अनुसार लगभग नौ लाख रुपया खर्च किया था. दाम्पत्य जीवन में उसे एक लड़की हुई, जो तीन वर्ष की है. इधर ससुराल वाले पति के व्यवसाय करने के लिए पांच लाख रुपया दहेज की मांग कर रहे थे. पैसा नहीं देने पर विनोद साह, लक्ष्मीणा देवी, डॉ. विजय कुमार ने उसे जलाने का प्रयास किया, लेकिन आसपास के लोगों के पहुंच जाने के कारण उसकी जान बच गयी.
इधर सिरिसिया के सबेया चरगाहा निवासी विभा देवी (28) के अनुसार उसकी शादी पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया थाना के नरियरवा गांव निवासी जयप्रकाश साह से हुई थी. उसे एक छह वर्ष का पुत्र भी है. इधर कुछ दिनों से दहेज में बाइक की मांग को लेकर पति जयप्रकाश साह, सुनीता देवी, गजेन्द्र साह, ध्रुव साह समेत अन्य लोग खाना-पीना बंद कर मारपीट करने लगे. पैसा देने से इनकार करने पर पति ने विभा की हत्या करने का प्रयास किया. विभा के शोर मचाने पर आसपड़ोस के लोग जुटे तो उसकी जान बची.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement