चनपटिया : सिरिसिया ओपी पुलिस ने बाइक चोरी व अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त समेत आधा दर्जन मामले में वांछित आरोपित को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सेमरा परसा रोड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाशी थी. गिरफ्तार आरोपित की पहचान सिरिसिया थाना क्षेत्र के गरभुआ लाला टोला निवासी दरोगा महतो का लड़का सनोज महतो के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके पास से चोरी की बिना नंबर की ग्लैमर बाइक, देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.
Advertisement
आधा दर्जन मामलों का वांछित कट्टा व कारतूस समेत गिरफ्तार
चनपटिया : सिरिसिया ओपी पुलिस ने बाइक चोरी व अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त समेत आधा दर्जन मामले में वांछित आरोपित को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सेमरा परसा रोड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाशी थी. गिरफ्तार आरोपित की पहचान सिरिसिया थाना क्षेत्र […]
प्रभारी थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि सनोज पर बाइक चोरी, शराब का कारोबार करने के आधा दर्जन मामलेदर्ज हैं. इन मामलों में वह पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था. इस बीच सूचना मिली कि रविवार की शाम वह बाजार से दवा खरीद कर वापस लौट रहा था. इसी क्रम में एसआई सुनील कुमार व सुधीर कुमार ने गश्ती के दौरान छापेमारी कर उक्त आरोपित को धर दबोचा. उन्होंने बताया कि पकड़ाए आरोपित को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया है.
चुलाई शराब के साथ महिला धरायी : चनपटिया : सात लीटर चुलाई के साथ महिला को पकड़ कर पुलिस ने जेल भेज दिया. महिला की पहचान सिकरहना नदी के समीप बीन टोली निवासी राजेश मुखिया की पत्नी रमाउती देवी को जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष मनीश कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार महिला को अग्रेतर कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है.
शराब पीकर गाड़ी चला रहा व्यक्ति गिरफ्तार : सिकटा. बलथर पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चला रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान साठी थाना के समहौता निवासी रविंद्र कुमार सिंह रूप में की गई है. थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान पुलिस की गाड़ी गौरीपुर बाजार से गुजर रही थी.
इसी बीच विपरीत दिशा से एक सफेद रंग की बोलेरो तेज गति से आ रही थी. पुलिस ने जब रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा. बाद में खदेड़ कर पुलिस ने उसे पकड़ लिया. बोलेरो चलाने वाले व्यक्ति के मुंह से शराब की गंध आ रही थी. तत्काल उसे गिरफ्तार कर मेडिकल कराया गया तो उसके शराब पीने की पुष्टि हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement