10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चलती ट्रेन में पत्नी को मारी गोली, महिला की मौत, पति फरार

पूर्वी चंपारण: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में बुधवार की सुबह चलती ट्रेन में एक महिला को उसके पति ने ही गोली मारकर हत्या कर दी. अपनी पत्नी पर तीन गोली चलाने के साथ ही वह चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने […]

पूर्वी चंपारण: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में बुधवार की सुबह चलती ट्रेन में एक महिला को उसके पति ने ही गोली मारकर हत्या कर दी. अपनी पत्नी पर तीन गोली चलाने के साथ ही वह चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और हत्यारे पति की तलाश में जुट गई है.

रक्सौल-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर संचालित लिंक इंटरिसटी एक्सप्रेस ट्रेन में यात्र के दौरान पति ने अपनी पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक महिला इस ट्रेन पर सवार होकर मुजफ्फरपुर जा रही थी. महिला का पीछा करते हुए उसका पति भी इसी ट्रेन में सवार हो गया. पूर्वी चम्पारण जिले के मधुबन थानान्तर्गत लोहरगांवा निवासी महेश भगत व उनकी पत्नी बच्ची देवी उर्फ अनिता के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. इस संबंध में इन दोनों के बीच मुकदमा भी चल रहा था. महिला आज मुजफ्फरपुर स्थित कोर्ट के सुनवाई के लिए ट्रेन में सवार होकर वहां जा रही थी. इस बीच महेश भी उसके पीछे लग गया. ट्रेन के मेहसी स्टेशन पर रूकने के साथ ही उसने अपनी पत्नी पर हमला बोल दिया और तीन गोलियां दाग दी. पीड़ित महिला को बाद में मृत घोषित कर दिया गया. मरने से पहले महिला ने आरपीएफ पुलिस के समक्ष दिये अपने बयान में खुद पर गोली चलाने अपराधी की पहचान करते हुए उसे अपना पति बताया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने के साथ ही आरोपी पति की तलाश में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें