ePaper

पूर्वी चंपारण को सौगात, बंजरिया, तेतरिया और बनकटवा में खुलेंगे नए डिग्री कॉलेज

23 Jan, 2026 5:23 pm
विज्ञापन
Degree-College-East-Champaran

AI फोटो

Bihar News: बिहार की नीतीश सरकार ने डिग्री कॉलेज से वंचित प्रखंडों में हाई एजुकेशन की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी तेज कर दी है. पूर्वी चंपारण के बंजरिया, तेतरिया और बनकटवा में नए कॉलेज खुलेंगे. अगले सत्र से पढ़ाई शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है.

विज्ञापन

Bihar News: बिहार सरकार ने प्रदेश के बिना डिग्री कॉलेज वाले प्रखंडों में नए कॉलेज खोलने की कार्यवाही शुरू कर दी है. इसके तहत पूर्वी चंपारण जिले के बंजरिया, तेतरिया और बनकटवा प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोलने की स्वीकृति दी गई है. शिक्षा विभाग ने इन क्षेत्रों में जमीन की तलाश तेज करते हुए डीएम से रिपोर्ट मांगी है, ताकि नए सत्र से ही पढ़ाई शुरू की जा सके. विभाग का मुख्य उद्देश्य उन प्रखंडों को कवर करना है जहां अभी एक भी कॉलेज संचालित नहीं है.

क्या मानक तय हुआ

शिक्षा विभाग के सचिव राजीव रौशन द्वारा जारी निर्देश में नए कॉलेजों के लिए मानक तय कर दिए गए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में 5 एकड़ और शहरी क्षेत्रों में 2.5 एकड़ जमीन होना अनिवार्य है. जिन प्रखंडों में अभी बिल्डिंग नहीं हैं, वहां तात्कालिक व्यवस्था के तहत राजकीय बुनियादी विद्यालयों या उच्च माध्यमिक स्कूलों के 10 अतिरिक्त कमरों में कक्षाएं संचालित की जाएंगी. जहां कमरों की कमी है, वहां प्री-फैब तकनीक से टेम्पररी क्लासरूम बनाए जाएंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

छात्रों को होगा फायदा

पूर्वी चंपारण के पताही, पहाड़पुर, केसरिया, संग्रामपुर, कोटवा, तुरकौलिया, चिरैया और फेनहरा में भी कॉलेज निर्माण के लिए जांच प्रक्रिया चल रही है. जिलावार आंकड़ों के अनुसार राज्य के सैकड़ों प्रखंड उच्च शिक्षा की सुविधा से वंचित पाए गए थे. इसे सुधारने के लिए सात निश्चय-2 के तहत यह पहल की गई है. इस निर्णय से स्थानीय छात्रों को स्नातक की पढ़ाई के लिए दूसरे शहरों में जाने की मजबूरी खत्म होगी और उनका समय और खर्च दोनों बचेगा.

इसे भी पढ़ें:  बिहार में ठंड और कोहरे का डबल अटैक, राजगीर में सबसे कम तापमान, मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट

विज्ञापन
Paritosh Shahi

लेखक के बारे में

By Paritosh Shahi

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें