प्रभात खबर कार्यालय में
Advertisement
प्रभात खबर सोना-चांदी ऑफर में इनाम पाकर लोगों के खिल उठे चेहरे
प्रभात खबर कार्यालय में बंटा पुरस्कार मोतिहारी : प्रभात खबर सोना-चांदीऑफर के तहत मिले इनाम पाकर विजेताओं के चेहरे खिल उठे. सोना-चांदी का सिक्का लेकर विजेताओं ने प्रभात खबर को तहे दिल से धन्यवाद दिया. उनका कहना था कि यह अखबार लोकप्रियता के शिखर पर हो है ही. इसके साथ एक आंदोलन भी है, जो […]
बंटा पुरस्कार
मोतिहारी : प्रभात खबर सोना-चांदीऑफर के तहत मिले इनाम पाकर विजेताओं के चेहरे खिल उठे. सोना-चांदी का सिक्का लेकर विजेताओं ने प्रभात खबर को तहे दिल से धन्यवाद दिया. उनका कहना था कि यह अखबार लोकप्रियता के शिखर पर हो है ही. इसके साथ एक आंदोलन भी है, जो लोगों के लिए पथप्रदर्शक का काम करता है.
अगरवा माई स्थान स्थित प्रभात खबर कार्यालय में आयोजित गिफ्ट वितरण कार्यक्रम में विजेता अभिषेक कुमार, संजय कुमार, प्रमोद कुमार, ऋचा कुमारी, राहुल कुमार, शशि कुमार श्रीवास्तव, सत्यम सौरव, मनोज कुमार, चंदेश्वर प्रसाद सिंह, नीता देवी, अभिषेक रौशन, कमलेश कुमार, चंदेश्वर प्रसाद केशरी, राजन कुमार, नीती अग्रवाल का कहना था कि प्रभात खबर में खबर अन्य अखबारों के मुकाबले सच्चाई तह तक दिखती है. खोजी खबरें में अन्य अखबारों से ज्यादा इसमें होती है.
शांतिपुरी के रामेश्वर सिंह, बेलबनवा के पुरूषोत्म कुमार सिंह, श्रुति दीप, तुरकौलिया के जितेंद्र सिंह आदि ने बताया कि प्रभात खबर में प्रकाशित अवसर, बाल प्रभात ज्ञानबर्धक होता है. रक्सौल निवासी पंकज कुमार, घोड़ासहन के राजनारायण प्रसाद का कहना था कि अखबार की दुनिया में प्रभात खबर में शिक्षा, देश-विदेश, धर्म, खेल आदि की खबर सभी अखबारों से अलग होती है. इसके अलावा अन्य लोगों ने इनाम पाकर प्रसन्नता जाहिर की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement