31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्थिक तंगी से फंदा लगा की आत्महत्या

दुखद. शहर के मिस्कॉट मोहल्ले की घटना पत्नी व तीन बच्चों को लेकर किराये के मकान में रहता था लालसागर पहले करता था कूरियर का काम, वर्षों से था बेरोजगार किचेन में गमछा से फंदा लगा कर ली आत्महत्या न्यायालय परिसर में महिला के साथ मारपीट मोतिहारी. न्यायालय परिसर में एक महिला के साथ मारपीट […]

दुखद. शहर के मिस्कॉट मोहल्ले की घटना

पत्नी व तीन बच्चों को लेकर किराये के मकान में रहता था लालसागर
पहले करता था कूरियर का काम, वर्षों से था बेरोजगार
किचेन में गमछा से फंदा लगा कर ली आत्महत्या
न्यायालय परिसर में महिला के साथ मारपीट
मोतिहारी. न्यायालय परिसर में एक महिला के साथ मारपीट की गयी. कपड़े फाड़ उसके साथ अश्लील हड़कत भी किया गया. रक्सौल नागा रोड निवासी पीड़िता पुर्णिमा भारती ने घटना को लेकर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.उसने अरेराज के अजय यति,पुजा यति, संटु पाण्डेय,पुनम भारती, प्रतिमा गिरि, उमेश प्रसाद व अंकित यति को आरोपित किया है. उसने पुलिस को बताया है कि व्यवहार न्यायालय में आयी थी. न्यायालय से जैसे ही बाहर निकली कि उपरोक्त सभी आरोपियों ने चारो तरफ से घेर लिया, उसके बाद मारपीट कर कपड़े फाड़ दिये. पिस्टल से गोली मारने की कोशिश की गयी, लेकिन न्यायालय में मौजूद कुछ लोगों ने आकर बीच-बचाव कर जान बचायी.गले से सोने की चेन व कान की बाली छीनने का भी आरोप लगाया है. नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.
मोतिहारी : शहर के मिस्कौट मोहल्ला में 45 वर्षीय लालसागर प्रसाद ने गुरुवार को गले में फंदा लगा आत्महत्या कर ली. वह पत्नी व तीन बच्चों के साथ सुरेश प्रसाद के मकान में किराया पर रहता था. परिजनों का कहना है कि बेरोगजारी व आर्थिक तंगी से आजिज होकर उसने आत्महत्या की है. सूचना पर नाका एक प्रभारी विजय कुमार सिन्हा ने घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. जानकारी के अनुसार लालसागर बंजरिया के गोबरी गांव का रहने वाला था. शहर में रहकर पहले कुरियर का काम करता था, लेकिन पिछले कुछ वर्षो से काम छोड़ दिया था. पत्नी राधा देवी, पुत्री छोटी कुमारी (14), अंजली कुमारी (12) व पुत्र आनंद कुमार (8) के साथ मिस्कौट मोहल्ला में सुरेश प्रसाद के एलवेस्टस के मकान में किराया पर रहता था.
बेरोजगारी व आर्थिक तंगी के कारण परिवार का भरन-पोषण व बच्चों की परिवरिश की चिंता उसको अंदर ही अंदर परेशान कर रखने लगा.परिजनों का कहना है कि इसको लेकर लालसागर डिप्रेशन में रहता था. गुरुवार को पत्नी व बच्चे एक कमरे में थे. इस दौरान किचेन में जाकर उसने गमछा से गले में फंदा लगा आत्महत्या कर ली. कुछ देर बाद उसकी पत्नी किचने में गयी और पत्नी को छत से लटके देखा तो दहार मार रोने लगी. आसपास के लोग उसकी चिल्लाहट सुनकर इकठ्ठे हुए. पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें