18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक सवार दोनों जा रहे थे मोतिहारी, एक का चल रहा इलाज

सड़क हादसे में घायल एक्स-रे संचालक ने तोड़ा दम कांटी थर्मल पावर के समीप सोमवार को बोलेरो ने मारी थी ठोकर मधुबन : मुजफ्फरपुर के कांटी के पास सड़क दुर्घटना में घायल चंपारण एक्सरे के संचालक कौशल किशोर पांडेय (50) की बुधवार को बैरिया स्थित मां जानकी अस्पताल में मौत हो गयी. वे तीन दिनों […]

सड़क हादसे में घायल एक्स-रे संचालक ने तोड़ा दम

कांटी थर्मल पावर के समीप सोमवार को बोलेरो ने मारी थी ठोकर
मधुबन : मुजफ्फरपुर के कांटी के पास सड़क दुर्घटना में घायल चंपारण एक्सरे के संचालक कौशल किशोर पांडेय (50) की बुधवार को बैरिया स्थित मां जानकी अस्पताल में मौत हो गयी. वे तीन दिनों से अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे. शव बुधवार को घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. वे मधुबन दक्षिणी के पांडेय टोला वार्ड नंबर तीन के रहने वाले थे. परिजनों के अनुसार कौशल किशोर पांडेय सोमवार को मुजफ्फरपुर में एक रिश्तेदार के यहां तिलक समारोह में शामिल होकर बाइक से अकेले घर लौट रहे थे. इसी दौरान इस्ट वेस्ट कॉरिडोर पर कांटी थर्मल पावर के सामने किसी बोलेरो ने ठोकर मार दी.
जिसके बाद वे गिर गये. पीछे की गाड़ी उनको रौंदती चली गयी. घायल अवस्था में कांटी पुलिस ने रात में घायल को मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच में भर्ती कराया, जिसे बाद में मां जानकी अस्पताल में भरती कराया गया.जहां उनकी मौत हो गयी. मौत खबर मधुबन आते ही शुभचिंतकों ने उनके घर पहुंच कर ढाढ़स बंधाया.
तीन बेटियों के पिता थे एक्सरे संचालक
घर के एक मात्र कमाऊ सदस्य कौशल किशोर पांडेय तीन बेटियों के पिता थे. बड़ी लड़की अपराजिता की शादी चार वर्ष पूर्व कर चुके है. वही दूसरी बेटी विजया ग्रेजुएशन व तीसरी अंबिका आइएसी की छात्रा है. दो लड़कियों की जिम्मेवारी उनके कंधे पर थी. मृतक की पत्नी प्रमीला पांडेय पति की मौत से बदहवास हो चुकी है, जिसे ढाढ़स बंधाने वाले खुद को रोक नहीं पा रहे थे. कौशल किशोर पांडेय की जीविका का आधार उनके एक्सरे की दुकान था. एक्सरे की दुकान ही चलाकर परिवार का भरण पोषण
करते थे. परिवार चलाकर बेटियों को पढ़ा कर आगे बढ़ाना चाहते थे, जिन्हें कोई लड़का नहीं था. एक्सरे की दुकान मधुबन स्थित डाकबंगला चौक पर है, जहां काफी दिनों से इनकी दुकान चल रही थी. वे काफी मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे. डाकबंगला
चौक पर भी मौत की खबर पहुंचते लोगो में शोक की लहर दौड़ गयी है. शोक व्यक्त करनेवालों में विधायक राणा रणधीर, प्रमुख लालबाबू पासवान, मुखिया अनिरूद्ध राय, सरपंच मनीष कुमार पांडेय, मुन्ना कुमार पांडेय, डाॅ संतोष कुमार, अवधकिशोर प्रसाद ने शोक व्यक्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें