बक्सर : शहर के तीन विभिन्न जगहों पर शॉर्ट सर्किट से रविवार की शाम आग लग गयी. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. वहीं अगलगी की घटना में करीब हजारों रुपये की संपत्ति जलकर राख हुई है. बताया जाता है कि शहर के पीपी रोड स्थिति शिवलोक दुकान के ऊपर अचानक रविवार की शाम शॉर्ट सर्किट हुआ और एसी में आग लगी गयी.
Advertisement
शॉर्ट सर्किट से तीन जगहों पर लगी आग
बक्सर : शहर के तीन विभिन्न जगहों पर शॉर्ट सर्किट से रविवार की शाम आग लग गयी. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. वहीं अगलगी की घटना में करीब हजारों रुपये की संपत्ति जलकर राख हुई है. […]
घरवालों ने धुएं निकलता देख इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की वाहन ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया, जिसके केवल एसी ही जला. इसके बाद यमुना चौके पर गैराज में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ने वहां पर भी आग पर काबू पा लिया. हालांकि इस घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.
रविवार की देर शाम किसी ने सूचना दे दी कि बाइपास रोड़ में आग लगी है. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की वाहन ने मौके पर पहुंचकर देखा तो कूड़े में अंबार में आग लगी है. किसी तरह से आग पर काबू पाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि पहली बार फायर ब्रिगेड ने तत्परता से आग पर काबू पाया है. कभी फोन करने के बाद एक घंटे के बाद गाड़ी आती थी. लेकिन इस बार सूचना के महज दस से पंद्रह मिनट पहले आयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement