शेखपुरा. शिक्षा विभाग के विशेष सचिव सतीश चंद्र झा शनिवार को पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. विशेष सचिव ने स्कूलों में संचालित मिशन दक्ष की कक्षाओं को देखा. इसके साथ ही मध्याह्न भोजन की गुणवता के देखने के साथ ही बच्चों से भी इस संबंध में जानकारी ली. इसके साथ ही निरीक्षण के क्रम में पुस्तक का वितरण के कार्यों के बारे में भी पूछताछ किया. विशेष सचिव सबसे पहले सिरारी हाइस्कूल पहुंचे. यहां उन्होंने शिक्षकों, छात्र-छात्राओं से पठन-पाठन के संबंध में पूछताछ की. इसके बाद वह सिरारी मिडिल स्कूल पहुंचे. वहां से निरीक्षण किये जाने के बाद उन्होंने भदौंस-पचना उच्च विद्यालय का भी जायजा लिया. इसके अलावे उन्होंने शहर के अभ्यास मध्य विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय हसनगंज, मध्य विद्यालय तरछा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमालपुर का भी औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ बिहार शिक्षा परियोजना के एकाउटेंट ऑफिसर ऋषिकेश कुमार, कार्यक्रम सहायक संदीप कुमार भी उपस्थित थे. विशेष सचिव ने निरीक्षण के कर्म में स्कूलों में संचालित मिशन दक्ष की कक्षाएं, मध्याह्न भोजन और पुस्तक का वितरण के कार्यों के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही स्कूल परिसर की साफ़ –सफाई, किचन शेड की व्यवस्था, पेयजल की सुविधा शौचालय के जमीनी हालात को भी देखा. विशेष सचिव के आगमन को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बीच हडकंप व्याप्त रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

