सिलाव. सैनिक स्कूल नालंदा में अंतर-विद्यालयी अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता के पांचवे संस्करण का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का विषय था “इकोनॉमिक नेशनलिज्म पोसेस ए थ्रेट टू ग्लोबल स्टेबिलिटी. प्रतियोगिता में जिले के छह प्रतिष्ठित सी.बी.एस.ई. से संबद्ध विद्यालयों के कुल 12 प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतिभागी विद्यालयों में सैनिक स्कूल नालंदा, डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल पावरग्रिड बिहार शरीफ, सदर आलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल बिहार शरीफ, केन्द्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी नालंदा, पी. एम. श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, राजगीर, और पी.टी.जे.एम. सरस्वती विद्यामंदिर राजगीर शामिल थे. इन विद्यालयों के छात्रों ने विषय के पक्ष और विपक्ष में अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए. मुख्य अतिथि के रूप में सैनिक स्कूल नालंदा के प्रभारी प्राचार्य, ले. कर्नल दीपक सिंह ठाकुर उपस्थित रहे. प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में नव नालंदा महाविहार विश्वविद्यालय के डीन, डॉ. श्रीकांत सिंह, नालंदा कॉलेज के उर्दू विभाग के प्रो. डॉ. शईदुर रहमान और डॉ. आलोक कुमार, अतिथि प्राध्यापक नव नालंदा महाविहार शामिल थे. इस प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल नालंदा के आयुष राज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सौरभ मनीष सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय स्थान सदर आलम मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिहार शरीफ की तसनीन इरशाद को मिला. आयुष राज को सर्वश्रेष्ठ वक्ता का खिताब भी दिया गया. सैनिक स्कूल नालंदा ने प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि केन्द्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी नालंदा राजगीर को दूसरा स्थान मिला. सभी विजेता विद्यालयों और प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र और ट्रॉफी प्रदान की गई. अपने संबोधन में ले. कर्नल दीपक सिंह ठाकुर ने कहा, “इस प्रकार के मंच पर छात्रों को जीत-हार से ज्यादा यह सीखने को मिलता है कि कैसे आलोचनात्मक सोच और तार्किकता के साथ अपनी बात साक्ष्य के माध्यम से रखी जाती है. इस अवसर पर सूत्रधार की भूमिका में सैन्य छात्र साहिल सिंह और हर्षित रहे. स्कूल के कैडेट कैप्टन, सैन्य छात्र यशस्वी राज ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस कार्यक्रम में ले. कर्नल अमित कुमार त्यागी (प्रशासनिक अधिकारी) और सैनिक स्कूल नालंदा के सभी छात्र-छात्राएं, शिक्षक और प्रतिभागी विद्यालयों के शिक्षक भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

