12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लहेरी में भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद, पांच गिरफ्तार

लहेरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए भारी मात्रा में अवैध आग्नेयास्त्र एवं कारतूस बरामद किए हैं.

बिहारशरीफ. लहेरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए भारी मात्रा में अवैध आग्नेयास्त्र एवं कारतूस बरामद किए हैं. इस कार्रवाई में कुख्यात हथियार तस्कर मो. परवेज आलम समेत कुल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार मो. परवेज की गिरफ्तारी को लेकर पिछले कई दिनों से लगातार आसूचना संकलन कर छापामारी की जा रही थी. 17 दिसंबर 2025 को विशेष कार्यबल, पटना से प्राप्त पुख्ता सूचना के आधार पर यह जानकारी मिली कि मो. परवेज अपने लहेरी थाना क्षेत्र स्थित ठिकाने पर अन्य तस्करों के साथ हथियार सप्लाई के लिए आने वाला है. सूचना मिलते ही लहेरी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में त्वरित छापामारी का आयोजन किया गया. पुलिस टीम ने सोहन कुआं स्थित त्रिभुवन प्रसाद (पिता स्व. इन्द्रदेव सिंह) के मकान की घेराबंदी कर निचले तल्ले की विधिवत तलाशी ली. तलाशी के दौरान मकान से 05 पिस्टल, 11 मैगजीन, एके-47 की 153 जिंदा गोलियां, 315 बोर की 01 गोली, 06 मोबाइल फोन, 24 हजार रुपये नकद सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई. इसके साथ ही एक स्कार्पियो वाहन भी जप्त किया गया. मौके से मो. परवेज आलम, जियारजई, मो. महबूब उर्फ टिंकू, जाहिद हुसैन एवं सौरभ झा को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त मो. परवेज आलम, पिता स्व. अब्दुल हफीजुद्दीन, निवासी गौरागढ़ थाना बिहार, जिला नालंदा का रहने वाला है, जबकि अन्य चार अभियुक्त झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के निवासी हैं. मो. परवेज का वर्ष 2013 से आपराधिक इतिहास रहा है, जबकि अन्य अभियुक्तों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है. छापामारी दल में थानाध्यक्ष लहेरी एवं उनकी टीम शामिल रही, जिन्होंने विशेष कार्यबल से मिली सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस इस मामले में आगे की विधिसम्मत कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel