हिलसा (नालन्दा). पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना द्वारा स्नातक सेमेस्टर प्रथम परीक्षा 2025 का आयोजन दिनांक 15 दिसंबर से पटना एवं नालन्दा जिला अंतर्गत विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है. इसी क्रम में नालन्दा जिला अंतर्गत हिलसा अनुमंडल के सरदार पटेल कॉलेज हिलसा एवं एसयू कॉलेज हिलसा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है जहाँ गुरुवार को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना के परीक्षा नियंत्रक प्रो. मनोज कुमार द्वारा प्रथम पाली में औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान सरदार पटेल कॉलेज, हिलसा परीक्षा केंद्र पर एक परीक्षार्थियों को रील बनाते हुए एवं तीन परीक्षार्थियों को मोबाइल का उपयोग करते हुए पकड़ा गया. इस गंभीर कदाचार को देखते हुए परीक्षा नियंत्रक द्वारा एक परीक्षार्थियों को तत्काल परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. साथ ही केंद्राधीक्षक प्रो. ज्वाला प्रसाद परीक्षा केंद्र की विधि-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया. वहीं एसयू कॉलेज, हिलसा परीक्षा केंद्र पर की गई जांच में परीक्षा व्यवस्था संतोषजनक पाई गई. परीक्षा नियंत्रक ने यहाँ की कदाचार-मुक्त, सुव्यवस्थित एवं अनुशासित परीक्षा संचालन की सराहना की तथा केंद्राधीक्षक प्रो. अनिल कुमार सिंह को बेहतर व्यवस्था के लिए बधाई दी. परीक्षा नियंत्रक ने प्रो. मनोज कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय कदाचार के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति अपनाए हुए है तथा निष्पक्ष, पारदर्शी एवं अनुशासित परीक्षा संचालन सुनिश्चित करने के लिए औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

