चरपोखरी : केंद्र सरकार की युवा विरोधी नीतियों के खिलाफ युवा राजद के कार्यकर्ता सूबे के सभी प्रखंड मुख्यालय पर धरना देंगे. उक्त बातें युवा राजद के प्रदेश सचिव सत्यनारायण यादव ने प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के दौरा करने के बाद कहीं. उन्होंने कहा कि अच्छे दिन का सपना दिखाने वाली मोदी सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के बजाय पहले से मौजूद अवसर को भी समाप्त कर दिया है.
ऐसी स्थिति में युवा वर्ग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं. जन संपर्क के दौरान युवाओं से अपील करते हुए प्रदेश सचिव ने कहा कि मोदी सरकार के इस नाकामी के खिलाफ आठ जून को सूबे के सभी प्रखंड कार्यालय के सामने युवा राजद द्वारा धरना के माध्यम के रोजगार की मांग की जायेगी. इस दौरान युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह, शैलेंद्र कुमार,अजित कुमार, रिपु कुमार, पप्पू साह, मुन्ना यादव सहित अन्य लोग शामिल थे.