Advertisement
होगा आउट फॉल नाले का निर्माण जलजमाव से मिलेगी निजात
वार्ड में कई गलियों व नालियाें का कराया जायेगा पक्कीकरण निगम बोर्ड का गठन नौ जून को होनेवाला है. नौ जून को शपथ ग्रहण के बाद नयी सरकार वार्ड के विकास के लिए चुनौतियों का सामना करेगी. उसी दिन से वार्ड की समस्याओं के समाधान के लिए नयी सरकार द्वारा योजनाएं बननी शुरू हो जायेंगी. […]
वार्ड में कई गलियों व नालियाें का कराया जायेगा पक्कीकरण
निगम बोर्ड का गठन नौ जून को होनेवाला है. नौ जून को शपथ ग्रहण के बाद नयी सरकार वार्ड के विकास के लिए चुनौतियों का सामना करेगी. उसी दिन से वार्ड की समस्याओं के समाधान के लिए नयी सरकार द्वारा योजनाएं बननी शुरू हो जायेंगी.
क्रमबद्ध तरीके से योजनाएं बनाने से वार्ड के समग्र विकास करने में काफी सहूलियत होगी. वार्ड की नालियों व गलियों का पूरी तरह निर्माण किया जायेगा व उनका पक्कीकरण कराया जायेगा. वार्ड में कई गलियों व नालियों की स्थिति ठीक नहीं है. वहीं मुख्य सड़क में कई जगह गड्ढा बन गया है. वहीं कई नालियां जाम हो जाती हैं. इससे पानी की निकासी में काफी कठिनाई होती है.
नालियों का पानी सड़क पर फैल जाता है़ वार्ड में जमीन की कमी के कारण अब तक जलमीनार नहीं बन पायी है. वहीं पीने के पानी के लिए समरसेबल पंप योजना अब तक धरातल पर नहीं उतर पायी है. इससे लोगों को शुद्ध पेजयल के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है़ वहीं घर-घर शौचालय, सार्वजनिक शौचालय व सामुदायिक भवन का निर्माण नहीं हो पाया है.
गलियों व सड़कों पर लाइट की समुचित व्यवस्था नहीं है़ सामुदायिक शौचालय के लिए जगह का चुनाव हो चुका है. वहीं असहायों व गरीबों के लिए मिलनेवाली पेंशन योजनाओं की हालत खराब है. प्रशासनिक लापरवाही के कारण पेंशन योजनाएं औंधे मुंह पड़ी हैं. इसके बावजूद लोगों को उम्मीद है कि इस बार इन समस्याओं का समाधान होगा और वार्ड विकास की ऊंचाइयों को छुयेगा.
वार्डवासियों में जिस आशा और विश्वास के साथ लगातार मुझे जिताया है. उस आशा और विश्वास को बरकरार रखने के लिए हर संभव प्रयास करूंगी. वार्ड अब नये स्वरूप में दिखेगा.
वार्ड को जलजमाव से मुक्ति दिलाना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. यह तभी संभव है, जब आउट फॉल नाले का निर्माण होगा. आउट फॉल के निर्माण के लिए हर स्तर पर प्रयास करूंगी. वहीं इसके लिए आरा सांसद द्वारा काफी प्रयास किया गया है. इसकी स्वीकृति भी मिल चुकी है. पर अब तक फंड नहीं आया है. मैं प्रयास करूंगी कि जल्द- से- जल्द आउट फॉल नाले के निर्माण के लिए फंड आये. यह समस्या वार्डवासियों के लिए गंभीर है.
वार्ड में घर-घर शौचालय योजना, हर घर नल का जल योजना, सार्वजनिक शौचालय योजना तथा सामुदायिक भवन योजना को सफल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगी. निगम बोर्ड से लेकर हर स्तर पर इसके लिए प्रयास करूंगी. नगर के सबसे सुंदर वार्ड बनाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगी तथा वार्डवासियों की भावना के अनुरूप विकसित वार्ड बनाने के लिए योजनाएं बनायी जायेगी. सड़कें चकाचक होंगी, वहीं हर गलियां प्रकाश से जगमगायेंगी. हर गलियों में पर्याप्त मात्रा में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जायेगी. वहीं मुख्य सड़कों पर भी प्रकाश की सर्वोतम व्यवस्था की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement