23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये स्वरूप में बनेंगी नालियां चकाचक होगा वार्ड

खुले में शौच से मुक्ति दिलायी जायेगी चुनाव आयोग द्वारा नौ जून को नयी सरकार के गठन के लिए तिथि निर्धारित की गयी है. इस दिन नगर सरकार शपथ ग्रहण करेगी और पूरे तेवर से वार्ड के विकास के काम में लग जायेगी. इस बीच वार्ड में कई समस्याएं वार्ड पार्षद को विरासत में मिलनेवाली […]

खुले में शौच से मुक्ति दिलायी जायेगी
चुनाव आयोग द्वारा नौ जून को नयी सरकार के गठन के लिए तिथि निर्धारित की गयी है. इस दिन नगर सरकार शपथ ग्रहण करेगी और पूरे तेवर से वार्ड के विकास के काम में लग जायेगी. इस बीच वार्ड में कई समस्याएं वार्ड पार्षद को विरासत में मिलनेवाली है.
कई गलियां अब भी कच्ची है. वहीं कई सड़कें भी कच्ची अवस्था में है, जो वार्ड को विकास के मानदंड पर काफी पीछे पहुंचा रहे हैं. नालियों के खराब होने के कारण जलजमाव की स्थिति बन जाती है. वहीं जलजमाव के कारण गंदा पानी सड़कों पर पसर जाता है. इस कारण लोगों के आने-जाने में काफी परेशानी होती है. वार्ड की स्थिति आज भी गांव की सुविधाओं से बेहतर नहीं हो पायी है. वार्ड में हर घर नल का जल योजना, सार्वजनिक शौचालय योजना, घर-घर शौचालय योजना, सामुदायिक भवन निर्माण सहित कई योजनाएं वार्ड में धरातल पर नहीं उतर पायी हैं. इससे वार्डवासियों को काफी परेशानी हो रही है.
खासकर गरीबों को तो खुले में शौच के लिए जाने पर मजबूर होना पड़ रहा है. वहीं पीने के पानी के लिए काफी परेशानी हो रही है. वृद्धावस्था पेंशन, नि:शक्तता पेंशन, लक्ष्मी बाई पेंशन योजना वार्ड में काफी पीछे है. पेंशन के लिए कई योग्य लोगों को पेंशन से अब तक वंचित होना पड़ा है. सामुदायिक भवन नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए वार्डवासियों को निजी भवनों किराये पर लेना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी आर्थिक क्षति उठानी पड़ती है. इस समस्या से लोगों को निजात मिलने पर उन्हें काफी सुविधा होगी.
वार्ड की समस्याओं की सूची बना कर क्रमबद्ध तरीके से उनका विकास करूंगी. लोगों द्वारा जताये गये भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी. मेरा हर संभव प्रयास होगा कि लोगों का विश्वास टूटने नहीं पाये. सभी नालियों व गलियों का पक्कीकरण कराऊंगी और उन्हें नये स्वरूप में विकसित करूंगी, ताकि लोगों को पानी निकासी में समस्या नहीं हो पाये. वहीं जलजमाव की स्थिति से भी लोगों को मुक्ति मिल सके. वार्ड में सर्वे करा कर वृद्धों व असहायों को चिह्नित किया जायेगा तथा उन्हें मिलनेवाली पेंशन योजनाएं मिल जाये.
इसके लिए हर संभव प्रयास करूंगी. वार्ड का पूरी तरह कायाकल्प किया जायेगा. सार्वजनिक शौचालय बनाने के लिए निगम बोर्ड में आवाज उठाऊंगी. वहीं घर-घर शौचालय योजना के तहत सभी गरीबों के घर में शौचालय बने. इसके लिए कोई कसर नहीं छोडूंगी. सामुदायिक भवन का निर्माण मेरी प्राथमिकता होगी. हर घर नल का जल के लिए प्रयास करूंगी और समरसेबल पंप योजना वार्ड में कारगर ढंग से लागू कराऊंगी. वहीं वार्ड में रैन बसेरा बनवाने के लिए भी प्रयास करूंगी. मेरा वार्ड नगर का सबसे विकसित व सुंदर वार्ड बनेगा. यह मेरा पूरा विश्वास है और स्मार्ट सिटी के मानदंड पर मेरा वार्ड हर हाल में खरा उतरेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें