Advertisement
मिल कर गंगा को बनाएं निर्मल : उमा
केंद्रीय मंत्री ने नमामि गंगे के तहत चलायी जा रही योजनाओं की दी जानकारी आरा : बिना किसी राजनैतिक प्रतिद्वंद्विता के साथ मिल कर गंगा को निर्मल और अविरल बनाना होगा. सबसे प्रयास से ही गंगा की धारा अविरल होगी और गंगा अपने पुराने रूप में आयेंगी. उन्होंने कहा की गंगा नदी के प्रति विश्वास […]
केंद्रीय मंत्री ने नमामि गंगे के तहत चलायी जा रही योजनाओं की दी जानकारी
आरा : बिना किसी राजनैतिक प्रतिद्वंद्विता के साथ मिल कर गंगा को निर्मल और अविरल बनाना होगा. सबसे प्रयास से ही गंगा की धारा अविरल होगी और गंगा अपने पुराने रूप में आयेंगी. उन्होंने कहा की गंगा नदी के प्रति विश्वास और विज्ञान दो अलग-अलग कारक है. मेरी धारणा यह है कि गंगा अभी भी पावन और निर्मल है.
उन्होंने कहा कि मां चाहे जितनी भी बीमार हो, मां की बीमारी कभी नहीं लगती है केवल आशीर्वाद ही मिलेगा. उक्त बातें केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने कहीं. नमामि गंगे के तहत गंगा की अविरल धारा को बनाये रखने तथा गंगा की पवित्रता को अक्षुण्ण रखने के लिए जन जागरण अभियान में आरा सदर प्रखंड के इजरी पंचायत अंतर्गत सलेमपुर गांव में आयोजित गंगा चौपाल कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री लोगों को संबोधित कर रही थी. उन्होंने कहा कि गंगा में पॉलीथिन का थैला, प्लास्टिक बोतल, अधजली लाश, अधजली लकड़ी सहित वे अन्य वस्तुएं प्रवाहित न करें, जिससे गंगा का जल प्रदूषित हो.
उन्होंने कहा कि गंगा प्रोजेक्ट के लिए 20 हजार करोड़ की राशि उन्हें मिली है, जिसमें शत- प्रतिशत केंद्र की राशि शामिल है. उन्होंने कहा कि उनका विश्वास है कि गंगा अब भी पावन हैं, क्योंकि वे गंगा का पानी अब भी पीती हैं और गंगा की त्रिवेणी में स्नान करती है. जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव व इजरी पंचायत के मुखिया मनीष यादव ने मंत्री का स्वागत किया गया. डॉ नेमीचंद्र शास्त्री +2 उच्च विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया.
गंगा को स्वच्छ रखने के लिए चलाये जा रहे हैं कई प्रोजेक्ट : उन्होंने बताया कि नमामि गंगे योजना के अंतर्गत अनेक प्रोजेक्ट चलाये जा रहे हैं, जिसमें गंगोत्री से गंगा सागर तक गंगा के किनारे पेड़-पौधे लगाने, गोमुख से गंगा सागर तक का पानी किन-किन कारणों से खराब हुआ उसका पता लगाने, गंगा में डॉलफिन सहित विभिन्न प्रकार की मछली को जीवित रखने के लिए वातावरण तैयार करने और उन्हें ओडीएफ के लिए प्रेरित करने की योजना शामिल है.
गंगा को बचाये रखने के लिए मंत्री ने की भोजपुर के लोगों की तारीफ : मंत्री ने भोजपुर के लोगों का इस मायने में तारीफ की कि वे गंगा को अब तक बचाये हुए हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें बिहार के लोग, बिहार की आत्मीयता, बिहार का भोजन, बिहार के लोगों का स्वभाव बहुत अच्छा लगता है. भोजपुर जिले में गंगा का जो रूप देखने को मिला, वो अन्य जगहों की तुलना में बेहतर है. वहीं मंत्री ने गंगा चौपाल के लिए उपर्युक्त कार्यक्रम स्थल गंगा के किनारे के स्थल को चयन के लिए जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव तथा उप विकास आयुक्त इनायत खान की प्रशंसा की.
उन्होंने सभी संबंधित लोगों से अपील की कि गंगा को साफ रखने के लिए परस्पर सहयोग करें. गंगा चौपाल कार्यक्रम में संबोधन के पश्चात मंत्री उपस्थित लोगों से भी रू-ब-रू हुई. लोगों ने अपनी समस्याओं को भी मंत्री के समक्ष रखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement