आक्रोश . गीधा गांव के समीप ट्रैक्टर व बाइक के बीच टक्कर
Advertisement
हादसे में बाइक सवार की मौत
आक्रोश . गीधा गांव के समीप ट्रैक्टर व बाइक के बीच टक्कर आरा-पटना मुख्य मार्ग दो घंटे तक रहा जाम वाहनों की लगी लंबी कतार आरा/कोइलवर : आरा-पटना मुख्य मार्ग पर गीधा गांव के हनुमान मंदिर के समीप तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने एक बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर […]
आरा-पटना मुख्य मार्ग दो घंटे तक रहा जाम
वाहनों की लगी लंबी कतार
आरा/कोइलवर : आरा-पटना मुख्य मार्ग पर गीधा गांव के हनुमान मंदिर के समीप तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने एक बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर यातायात को अवरूद्ध कर दिया और गति अवरोधक और मुआवजे की मांग करने लगे. मृतक कोइलवर थाना क्षेत्र के कायमनगर के ज्ञानपुर निवासी दसई विंद के 22 वर्षीय पुत्र महेश विंद बताया जाता है.
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गीधा के समीप आरा-पटना उच्च पथ को 11 बजे से एक बजे तक जाम कर दिया. जाम कर रहे आक्रोशित लोग गति अवरोधक व मुआवजे की मांग कर रहे थे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार महेश सुबह 10 बजे अपने घर से बाइक से किसी काम के लिए सकड्डी गांव जाने को कह कर निकला था. इसी बीच गीधा गांव के हनुमान मंदिर के सामने आरा की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सीधी टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार के सिर पर ट्रैक्टर का चक्का चढ़ जाने से बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन ले फरार हो गया. इधर सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद स्थानीय लोग आरा -पटना उच्च पथ को दो घंटे तक जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही कोइलवर पुलिस मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझाने लगी.
आक्रोशित लोगों का कहना था कि उच्च पथ पर जब से बने गति अवरोधक को तोड़ा गया है, तब से गीधा में सड़क दुर्घटना में लगातार इजाफा हो रहा है.
गति अवरोधक बनाने की मांग के साथ मुआवजे की मांग करने लगे. दो घंटे बाद कोइलवर बीडीओ सुलेखा कुमारी पीड़ित परिवार सदस्य को सामाजिक सुरक्षा के तहत 20 हजार का चेक दिया. इसके बाद लगभग एक बजे जाम ख़त्म हुआ. इधर लगभग ढाई घंटे तक आरा-पटना जाम होने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी, जिसमें छोटे वाहनों के साथ साथ दर्जनों यात्री वाहन फंसे रहे.
लोगों ने की गति अवरोधक और मुआवजे की मांग
मौत की खबर सुनते ही बेसुध हुई गर्भवती पत्नी
सड़क दुर्घटना में महेश की मौत की खबर जैसे ही उसकी पत्नी रानी को मिली वह बेसुध होकर गिर पड़ी. रो- रो कर उसका बुरा हाल था. आस- पड़ोस की महिलाएं उसे ढाढ़स बंधा रही थी. पिछले साल मई महीने में महेश की शादी रानी से हुई थी. रानी अपने मायके आरा बिंदटोली में है, जो अभी गर्भवती भी है. इधर मां कमली देवी को अपने सबसे छोटे पुत्र की मौत की खबर जैसे मिली, वह दहाड़ मार कर रोने लगी. वहीं पिता दसई के आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहा था. मालूम हो कि महेश अपने पांच भाइयों में सबसे छोटा था.
इधर दुर्घटना में ज्ञानपुर के युवक की मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement