पथराव में छह पुलिसकर्मी घायल, 13 गिरफ्तार, सात आरोपित फरार
Advertisement
छापेमारी करने गयी पुलिस पर हमला
पथराव में छह पुलिसकर्मी घायल, 13 गिरफ्तार, सात आरोपित फरार आरा : धनगाई थाना क्षेत्र के मिठहा गांव में सोमवार की शाम शराब तस्करों को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला बोल दिया. इस दौरान पुलिस दल पर जम कर पत्थरबाजी और रोड़ेबाजी हुई, जिसमें छह पुलिसकर्मी घायल हो गये. पुलिस […]
आरा : धनगाई थाना क्षेत्र के मिठहा गांव में सोमवार की शाम शराब तस्करों को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला बोल दिया. इस दौरान पुलिस दल पर जम कर पत्थरबाजी और रोड़ेबाजी हुई, जिसमें छह पुलिसकर्मी घायल हो गये. पुलिस टीम को वहां से जान बचा कर भागना पड़ा. इस दौरान हिरासत में लिये गये 13 लोगों में से सात लोग भागने में सफल रहे. वहीं छह लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस थाना ले आयी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 35 लीटर देशी शराब और 260 लीटर कच्चा जावा महुआ बरामद की. पकड़े गये लोगों में मिठहा गांव निवासी विनोद नट, मनोज नट, सुरेंद्र मुसहर, संजय मुसहर,
इंद्रजीत मुसहर व दलीपपुर निवासी मदन बिंद हैं. घायलों में सिपाही प्रमोद कुमार, हवलदार भगवान झा, चौकीदार राम सुंदर सिंह, चौकीदार राजू कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं तीन अन्य पुलिस कर्मी को मामूली चोटें आयी हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष मनिंद्र कुमार के बयान पर 60 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. धनगाई थाना पुलिस पर शराब तस्कर भारी पड़ रहे हैं. विगत 27 मार्च को थाना क्षेत्र के केसरी गांव में धनगाई थाना
छापेमारी करने गयी पुलिस…
पुलिस छापेमारी करने गयी हुई थी. उस दौरान भी ग्रामीणों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया था. साथ ही पकड़े गये आरोपितों को पुलिस से छुड़ा लिया गया था. इस दौरान थानेदार का सर्विस रिवाल्वर भी छीन लिया गया था. बाद में आरोपित ने रिवाल्वर फेंक दिया था. इस मामले में तीन आरोपित हरेंद्र यादव, मेघा यादव व रामपूजन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया था.
चूक के कारण होती हैं इस तरह की घटनाएं
छोटी सी चूक के कारण इस थाना क्षेत्र में तीन बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी है. पुलिस या तो पर्याप्त संख्या में आरोपितों को गिरफ्तार करने नहीं जाती है या छापेमारी की सूचना आरोपितों तक पहुंच जाती है, जिसके कारण इस तरह का हादसा होता है. 15 दिन पहले पुलिस ने मिठहा गांव से शराब पी रहे सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. पुलिस उस घटना को भी इससे जोड़ कर देख रही है.
थानाध्यक्ष के बयान पर 60 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement