अतिक्रमण. शहीद का स्मारक हटाये जाने पर परिजनों के साथ हुई नोकझोंक
Advertisement
फोरलेन बनाने के लिए शहीद के स्मारक पर चला बुलडोजर
अतिक्रमण. शहीद का स्मारक हटाये जाने पर परिजनों के साथ हुई नोकझोंक आरा- छपरा फोर लेन को लेकर प्रशासन द्वारा चलाया गया अतिक्रमण के खिलाफ अभियान आरा/बड़हरा : कश्मीर में सरहद पर शहीद जवान के स्मारक पर रविवार को प्रशासन का बुलडोजर आखिर चल ही गया. अतिक्रमण हटाये जाने के दौरान प्रशासन ने बुलडोजर से […]
आरा- छपरा फोर लेन को लेकर प्रशासन द्वारा चलाया गया अतिक्रमण के खिलाफ अभियान
आरा/बड़हरा : कश्मीर में सरहद पर शहीद जवान के स्मारक पर रविवार को प्रशासन का बुलडोजर आखिर चल ही गया. अतिक्रमण हटाये जाने के दौरान प्रशासन ने बुलडोजर से शहीद के स्मारक को ध्वस्त कर दिया. इसको लेकर शहीद के परिजनों के साथ पुलिस प्रशासन की नोक-झोंक भी हुई. काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. अतिक्रमण हटाने के लिए चार थानों की पुलिस पहुंची हुई थी. जानकारी के अनुसार आरा- छपरा फोर लेन को लेकर प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया.
इस क्रम में कई जगह से अवैध कब्जा हटाया गया. इसके साथ ही कोल्हरामपुर के शहीद जवान धर्मेंद्र कुमार रंजन का भी स्मारक प्रशासन द्वारा हटाया गया. शहीद धर्मेंद्र कुमार रंजन का स्मारक वर्ष 2006 में बना था. इस दौरान सदर एसडीओ नवदीप शुक्ला और बड़हरा सीओ सुमीत कुमार सिंह दल-बल के साथ मौजूद थे.
मौके पर सिन्हा ओपी प्रभारी धनंजय पांडेय, बड़हरा थानाप्रभारी मनोज कुमार, खवासपुर ओपी प्रभारी अनिल कुमार सहित काफी संख्या में जवान मौजूद थे. बता दे कि शहीद का स्मारक हटाये जाने को लेकर पहले भी कई बार आंदोलन हुआ था. लोगों के आंदोलन के कारण प्रशासन को वापस लौटना पड़ गया था. इस बार प्रशासन पूरी तैयारी के साथ स्मारक हटाने के लिए पहुंचा हुआ था.
स्मारक हटते ही शहीद की मां की आंखों से छलक पड़े आंसू
प्रशासन द्वारा जैसे ही शहीद का स्मारक हटाया गया कि शहीद के परिजन और मां तारा मुन्नी देवी की आंखों से आंसू छलक पड़े.13 अगस्त 2005 में जवान आतंकियों के साथ कश्मिर में मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गया था. शहीद की मां स्मारक हटाये जाने पर पुलिस प्रशासन और सरकार को कोस रही थी. उन्होंने कहा कि शहीद बेटे का स्मारक हटा कर उसकी शहादत का अपमान किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement