आक्रोश. अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बिफरे कारोबारी
Advertisement
व्यवसायियों ने बंद रखा बाजार
आक्रोश. अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बिफरे कारोबारी प्रतिरोध सभा का आयोजन, पुलिस पिकेट खोलने की मांग गढ़हारा : बीते दस मार्च को बारो राजदेवपुर निवासी स्वर्णकार व्यवसायी निरंजन ठाकुर बारो बाजार स्थित अपनी दुकान बंद कर घर की ओर जा रहा था. पूर्व से घात लगाये बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने जानलेवा […]
प्रतिरोध सभा का आयोजन, पुलिस पिकेट खोलने की मांग
गढ़हारा : बीते दस मार्च को बारो राजदेवपुर निवासी स्वर्णकार व्यवसायी निरंजन ठाकुर बारो बाजार स्थित अपनी दुकान बंद कर घर की ओर जा रहा था. पूर्व से घात लगाये बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने जानलेवा हमला करते हुए उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर सोना जेवरात समेत नकद राशि लूटकर हथियार लहराते हुए भाग निकले थे. घटना के विरोध में और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को बारो बाजार के प्रतिष्ठान व स्वर्णकार व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर प्रतिरोध सभा की.
उक्त सभा के माध्यम से करीब एक माह बीतने के बावजूद घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग जिला कप्तान एसपी और स्थानीय प्रशासन थाना के थाना प्रभारी किया है. प्रतिरोध सभा के माध्यम से स्थानीय बारो बाजार में पुलिस चौकी और पूर्व की तरह पुलिस पैकेट की मांग जिलाधिकारी बेगूसराय से किया है. साथ ही गश्ती अभियान को और गति प्रदान करने की मांग किया है. अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर प्रतिष्ठानों और स्वर्णकार व्यवसायियों में स्थानीय प्रशासन के विरुद्ध आक्रोश व्याप्त है. व्यवसायी स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष दयानंद पोद्दार,अशोक ठाकुर, रणजीत लुहारका, डॉ एमके मिश्रा, मो नदीम, मुकेश ठाकुर, विष्णु अग्रवाल, बैजू साह, विकास कुमार, सुशील ठाकुर, राजकुमार सिंह, दीपक साह व मुखिया मो जफर आलम सहित सैकडों व्यवसायियों ने अपनी मांगों के समर्थन में दस घंटे से अधिक सामूहिक रूप से बाजार बंद कर अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की है.ज्ञात हो कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर गत दिनों आक्रोशित व्यवसायियों ने प्रतिरोध मार्च करते हुए सहायक थाना गढ़हारा का घेराव किया था. प्रतिरोध सभा में शामिल व्यवसायियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर कार्रवाई नहीं की गयी तो आंदोलन को तेज किया जायेगा. ज्ञात हो कि घटना के बाद थानाध्यक्ष अमित कुमार ने 25 मार्च तक अपराधियों की गिरफ्तारी की बात कही थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष कुमार ने कहा की पुलिस अपना काम कर रही है. बहुत जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement