पीरो : अगिआवं बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत अगिआवं बाजार पासवान टोली स्थित एक घर से हथियार बंद अपराधियों ने लगभग एक लाख रुपये मूल्य की संपत्ति लूट ली. इस घटना को लेकर गृह स्वामी शेषनाथ पासवान ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ अगिआवं बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पीड़ित परिवार के अनुसार शनिवार की रात 18 से 20 की संख्या में हथियार बंद अपराधी शेषनाथ पासवान के घर की दीवार फांद कर अंदर प्रवेश कर गये और हथियार का भय दिखा कर घर के सदस्यों को अपने कब्जे में ले लिया. इस दौरान अपराधियों ने लोहे के रॉड से वहां रखे बक्से का ताला तोड़ दिया और उसमें रखे 20 हजार रुपये के अलावा भाई की शादी के लिए खरीद कर रखे गहने, कपड़े और बरतन आदि समेट कर हथियार लहराते हुए भाग निकले. अपराधियों के चले जाने के बाद शोर मचाने पर आसपास के लोगों के अलावे अगिआवं बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इस घटना के बाद शेषनाथ पासवान का परिवार काफी दहशत में है. इधर अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष ने इसे चोरी का मामला बताया है.