पटना : बिहार के ऐतिहासिक शहर आरा के गांव चंदवा में जिस संत की प्रेरणा और सत्संकल्पों से विश्वप्रसिद्ध श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ हो रहा है, उनका पूरा नाम लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामी है. जीयर स्वामी रामानुज संप्रदाय के श्री वैष्णव संन्यासियों का पदनाम है. आम जन स्वामी जी को जीयर स्वामी के नाम से ही जानता-मानता है. वहीं जीयर स्वामी हर साल पूरे विधि-विधान और नेमके साथ वर्षाकाल में चातुर्मास्य व्रत का अनुष्ठान करते हैं, जो परंपरा अब लगभग लुप्त-सी होती जा रही है. जैन संत चातुर्मास व्रत करते हैं. सनातन धर्म में दंडी और त्रिदंडी संन्यासियों को चातुर्मास्य व्रत करना जरूरी है.
विश्व प्रसिद्ध धर्म सम्मेलन
वैष्णवों और संन्यासियों में ऐसे संतों-आचार्य की संख्या काफी है, जो चातुर्मास्य व्रत समारोहपूर्वक करते हैं. आरा का यह यज्ञ स्वामी जी के उसी चातुर्मास्य व्रत के समापन पर हर साल की तरह हो रहा है. लेकिन इस बार यह खास है. खास इसलिए है कि स्वामी जी वैष्णवता की जिस परंपरा के ध्वजा वाहक हैं, उसके प्रणेता स्वामी रामानुजाचार्य हैं और यह वर्ष उनकी सहस्त्राब्दी जन्मोत्सव, यानी जयंती के एक हजार वर्ष पूरे होने का है. इसे लेकर देश-दुनिया में वर्ष पर्यन्त विविध तरह के धार्मिक और मांगलिक कार्यक्रम चलते रहे हैं, उसका एक तरह से समापन होने जा रहा है.
जानिए कौन हैं जीयर स्वामी जी
आइए अब स्वामी जी और उनकी गुरु परंपरा को थोड़ा जान लें. जीयर स्वामीजी भारत के विख्यात वैष्णव संत श्री विष्वकसेनाचार्य जी के शिष्य हैं जिन्हें हमलोग त्रिदंड़ी स्वामी जी के नाम से जानते हैं. उन्होंने बिहारऔर उत्तरप्रदेश के बड़े हिस्से में संन्यास लेने के बाद लगभग 80 वर्षों तक वैष्णवता की धर्म ध्वजा को फहराया. वे त्याग,तप, साधुता और विद्वता की प्रतिमूर्ति ही थे. शास्त्रों के मर्मज्ञ और वैष्णवोचित आचरणों के पुण्य पुरुष. वैदिक सनातक धर्म की यज्ञ विधा को उन्होंने आधुनिक काल में फिर से प्रतिष्ठापित करने का महान कार्य किया. उनकी साधुता, विद्वता की कहानियां ग्राम्य अंचलों में लोगों की जुबान पर हैं. साथ ही यज्ञों के दौरान उनके कई चमत्कार की कथाएं भी बड़े चाव से लोग सुनाया करते हैं. सुनते हैं स्वामी जी का गुस्सा भी बड़ा गजब का था. भक्त लोग उसे उनका आशीर्वाद समझकर ग्रहण करते थे. उन्होंने बक्सर को अपनी तप साधना का केन्द्र बनाया था, जो महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि के तौर पर ख्यात है. परमहंस परिव्राजकाचार्य होने के चलते वे एक-एक माह नदियों के किनारे, वनों में और गांवों के बाहर कुटिया में ही रहते.
देश-विदेश से पहुंच रहे हैं श्रद्धालु
स्वामी जी हमेशा झोंपड़ी में निवास करते थे. गांव में किसी के घर कभी निवास नहीं किया. आहार के तौर पर केवल गौ दूध लेना, उनकी दिनचर्या का हिस्सा था. वह भी नारियल के छोटे से पात्र में दो या तीन बार. उपलब्ध तस्वीरों में उनकी जर्जर और कृशकाय काया के ही दर्शन होते हैं, जो उस तपःपुंज की कठोर साधना की गवाही देते हैं. संक्षेप में कहें तो हर दृष्टि से वे सनातन धर्म की श्री वैष्णव संत परंपरा के शिखर पुरुष थे. उन्होंने अपनी विद्वता- साधुता और सत्कर्मों से जनमानस को प्रेरित-प्रभावित किया और स्वामी रामनारायणाचार्यजी महाराज और उनके शिष्य श्री वासुदेवाचार्य विद्याभास्कर स्वामीजी (अयोध्या) जैसी संत विभूतियों को देकर अपनी शास्त्रीय परंपरा को जीवंतताऔर निरंतरता प्रदान की. उनके यज्ञों में विभिन्न विद्वानों के द्वारा बड़े चाव से अलग-अलग विषयों पर शास्त्रार्थ होते थे.
जीयर स्वामी जी के सानिध्य में हो रहा है यज्ञ
उसी विष्वकसेनाचार्य जी महाराज, जिनके पूर्व आश्रम का नाम वैद्यनाथ चौबे था, ने वर्तमान जीयर स्वामी यानी श्री लक्ष्मीप्रपन्न जी महाराज को अपना शिष्य बनाया. मेरी जानकारी के मुताबिक शाहपुर के ओझा के सिमरिया गांव में यज्ञोपवित संस्कार कर ब्रह्मचारी के तौर अपनी शिष्यमंडली में इनको स्थान दिया. यह पिछली सदी के 90 के दशक के आरंभिक दिनों की बात है. नोखा के समीप अपनी जन्मभूमि सिसरीत में त्रिदंडी स्वामी जी का यज्ञकर्म नजदीक से देखने के बाद पूज्य स्वामी जी के श्री चरणों में उनका अनुराग बढ़ा, जो कालांतर में ब्रह्मचारी दीक्षा के तौर पर परवान चढ़ा. साधना पथ पर लगभग दस साल तक कठिन परीक्षा के दौर से गुजरने के बाद चंदौली (यूपी) के कांवर गांव में अपने प्रिय शिष्य ब्रह्मचारी ललन मिश्र को त्रिदंडी स्वामीजी ने संन्यास दीक्षा देकर श्री लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामी बना दिया. आज उसी नाम से पूरा देश उनको जानता-मानता और पूजता है.
आरा के चंदवा में यज्ञ
संन्यास दीक्षा के बाद स्वामी जी ने गुरु के बताये कंटकाकीर्ण मार्ग को ही अपने जीवन का ध्येय घोषित कर दिया. जप, तप, साधना और स्वाध्याय का कठिन मार्ग अंगीकार किया. वे भी घास-फूस की झोंपड़ी बनाकर रहते हैं. दिन में एक बार फलाहार करते हैं, वह भी सूर्योदय के बाद और सूर्यास्त से काफी पहले. केवल गंगाजल पीते हैं.बिस्तर के तौर पर भूमि पर कंबल बिछाकर सोना उनकी आदतों में शुमार है. ऐसे संन्यासी हैं जो आज भी फोन-मोबाइल न रखते हैं और न किसी से फोन पर बात करते हैं. इतना ही नहीं, पैसा-रुपया और कोई द्रव्य हाथों से स्पर्श तक नहीं करते. कभी टीवी नहीं देखते और न किसी टीवी और अखबार वाले पत्रकार को इंटरव्यू दिया. किसी को सुनकर आश्चर्य हो सकता है कि क्या इस दौर में भी ऐसे महात्मा हैं.
उन्हीं जीयर स्वामी के सत्संकल्प को पूर्ण करने में बिहारवासी आजकल मन-प्राण से जुटे हैं. बिहार की धरती ने ऐसे संत पुरुष को जन्म दिया है, जो इस भौतिकता और कोलाहल भरे माहौल में विरले हैं. दूसरे शब्दों में कहें तो वे वैष्णवता की रामानुजी धारा के ऐसे प्रकाश पुंज हैं जिसके वितान में बड़ा से बड़ा संत, श्री महंत और सदगृहस्थ आश्रय और दिशा लेता मिलती है.
आरा के रहने वाले वरिष्ठ टीवी पत्रकार देव कुमार पुखराज से बातचीत परआधारित
यह भी पढ़ें-
बिहार : मोहन भागवत और नीतीश कुमार आज जायेंगे आरा महायज्ञ में होंगे शामिल