Bihar News: बिहार के बेगूसराय जिले में पिकअप और अज्ञात ट्रक के बीच टक्कर में पिकअप सवार तीन मजदूर की मौत हो गई. वहीं दूसरी ओर भोजपुर में स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बेगूसराय के शिवचंदपुर ढाला के पास एन एच 31पर पिकअप और अज्ञात ट्रक के बीच टक्कर में पिकअप पर सवार तीन मजदूरों की मौत हो गई.
घर लौटते वक्त हादसे का शिकार
इनकी पहचान भागलपुर जिले के कहलगांव आंतिक थाना इलाके के बीर बन्ना वार्ड 10 निवासी मो. तनवीर (18), मो. कमाल (45) और मो. नवाब (20) के रूप में हुई है. जानकारी मिली है कि सभी मजदूर बनारस में बोरिंग करने का काम करता थे. अपना काम खत्म करके सारा सामान लेकर वह घर वापस जा रहे थे. इसी दौरान सभी हादसे का शिकार हो गए.
स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर
वहीं दूसरी ओर भोजपुर में जगदीशपुर थाना इलाके के तेंदूनी मोड़ के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ. मंगलवार की शाम एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
घटना की खबर मिलते ही जगदीशपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा. मृतकों की पहचान जगदीशपुर थाने के खपटहां गांव निवासी राजा कुमार (24) और पीरो थाना इलाके के गहबर टोला निवासी रोहित कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
फरार चालक की तलाश जारी
रिश्ते में दोनों जिगरी दोस्त थे और किसी काम से एक साथ निकले थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है. फरार चालक की तलाश जारी है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Crime: अवैध संबंध में पत्नी की हत्या, बाजार ले जाकर पीठ में मारी गोली, दिवाली से पहले लाया था पिस्टल

