Babri Masjid : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में टीएमसी के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर द्वारा बाबरी मस्जिद की तर्ज पर मस्जिद का शिलान्यास करने की योजना को लेकर राजनीतिक तनाव बढ़ गया है. पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी किया गया है. कबीर का दावा है कि बेलडांगा में होने वाले इस कार्यक्रम में करीब तीन लाख लोग आएंगे. बड़े जमावड़े की आशंका के कारण सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. समारोह स्थल और उसके आसपास आरएएफ, जिला पुलिस और केंद्रीय बलों को तैनात किया गया है, साथ ही नेशनल हाईवे 12 के दोनों ओर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
हाई कोर्ट ने मस्जिद के निर्माण में हस्तक्षेप करने से इनकार किया
कलकत्ता हाई कोर्ट ने इस मस्जिद के निर्माण में हस्तक्षेप करने से शुक्रवार को इनकार कर दिया था. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सुजॉय पॉल की खंडपीठ ने प्रस्तावित मस्जिद के शिलान्यास समारोह पर रोक लगाने की अपील वाली जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद निर्देश दिया कि कानून और व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी पश्चिम बंगाल सरकार की होगी. मस्जिद का शिलान्यास कार्यक्रम शनिवार यानी छह दिसंबर को होना है. इसी तारीख को अयोध्या में बाबरी मस्जिद को ध्वस्त किया गया था.
यह भी पढ़ें : Babri Masjid : मस्जिद के शिलान्यास में शामिल होंगे सऊदी अरब के मौलवी, बिरयानी के पैकेट तैयार
राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने सरकार से की ये अपील
एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि पूरे दिन लगभग 3,000 कर्मियों को तैनात किया जाएगा और यदि हाईवे पर यातायात बाधित होने की संभावना बनती है तो इससे निपटने के लिए कई रूट डायवर्ट का प्लान तैयार है. इस बीच, राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने पश्चिम बंगाल के लोगों से शांति बनाए रखने और भड़काऊ बयानों एवं अफवाहों से प्रभावित न होने का आग्रह किया. बोस ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए कि कहीं भी कोई अशांति न हो और कानून व्यवस्था बनी रहे.

