28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 स्टेशनों की कैटरिंग आइआरसीटीसी के हवाले

आरा : पूर्व मध्य रेलवे जोन के आरा व बक्सर सहित 20 रेलवे स्टेशनों पर कार्यरत स्थायी कैटरिंग यूनिट को बदला जायेगा. इन स्टेशनों पर आनेवाले यात्रियों के खान-पान की जिम्मेदारी आइआसीटीसी के हवाले की जायेगी. पूर्व मध्य रेलवे के क्षेत्राधिकार में आनेवाली जयनगर-आनंद विहार गरीब रथ, श्रमजीवी सहित 15 जोड़ी ट्रेनों में चल रहे […]

आरा : पूर्व मध्य रेलवे जोन के आरा व बक्सर सहित 20 रेलवे स्टेशनों पर कार्यरत स्थायी कैटरिंग यूनिट को बदला जायेगा. इन स्टेशनों पर आनेवाले यात्रियों के खान-पान की जिम्मेदारी आइआसीटीसी के हवाले की जायेगी. पूर्व मध्य रेलवे के क्षेत्राधिकार में आनेवाली जयनगर-आनंद विहार गरीब रथ, श्रमजीवी सहित 15 जोड़ी ट्रेनों में चल रहे मोबाइल कैटरिंग यूनिट को भी रेलवे द्वारा बदला जायेगा.

इन ट्रेनों के यात्रियों को अब आइआरसीटीसी द्वारा तैयार किया गया खाना दिया जायेगा, ताकि यात्रियों को बेहतर खाना मिल सके. रेलमंत्री ने नयी खानपान नीति में अन्य सुधार के साथ-साथ भोजन तैयार करने व उसके वितरण की अलग-अलग व्यवस्था करने की घोषणा की है. भोजन की गुणवत्ता के लिए आइआरसीटीसी अलग किचेन बेस स्थापित करेगी और मौजूदा किचेन को उन्नत करेगी. सभी मोबाइल यूनिटों का प्रबंधन आइआरसीटीसी द्वारा किया जायेगा.
वहीं क्षेत्रीय रेलों द्वारा प्रदान की गयी पैंट्रीकार कांट्रैक्ट को आइआरसीटीसी को सौंपा जायेगा. रेलवे का दावा है कि इस सेवा को लागू करने से खानपान सेवाओं में सुधार होगा. किसी भी हाल में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. दानापुर डिवीजन के आरा, बक्सर, मोकामा, बख्तियारपुर, किउल सहित पूमरे जोन के 20 स्टेशनों की कैटरिंग यूनिट का काम आइआरसीटीसी
को सौंपा जायेगा.
खान-पान में सुधार के लिए रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने उठाया कदम
श्रमजीवी, गरीब रथ सहित 15 जोड़ी ट्रेनों की मोबाइल कैटरिंग यूनिट बदलने का निर्णय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें