17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी की बरखास्तगी के बाद ही चलेगा सदन

पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने व्यवसायी के परिजनों से की मुलाकात आरा : उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अविलंब बरखास्त नहीं करेंगे तो भारतीय जनता पार्टी विधानसभा को नहीं चलने देगी. 28 जुलाई से शुरू हो रहा सत्र सुचारू रूप से तभी चलेगा जब भ्रष्टाचारी को मंत्री मंडल से हटाया जायेगा. […]

पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने व्यवसायी के परिजनों से की मुलाकात
आरा : उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अविलंब बरखास्त नहीं करेंगे तो भारतीय जनता पार्टी विधानसभा को नहीं चलने देगी.
28 जुलाई से शुरू हो रहा सत्र सुचारू रूप से तभी चलेगा जब भ्रष्टाचारी को मंत्री मंडल से हटाया जायेगा. उक्त बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कही. पूर्व डिप्टी सीएम शहर के भलुहीपुर में चर्चित गोला व्यवसायी हत्याकांड में परिजनों से मिलने के लिए आरा आये हुए थे. परिजनों से मुलाकात करने के बाद स्थानीय सर्किट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव करोड़ों की संपत्ति कहां से लाएं, इसका जवाब उन्हें देना चाहिए. वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा कि तेजस्वी को हटाने में किस बात का इंतजार कर रहे हैं. तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए श्री मोदी ने कहा कि दिल्ली में अपने बचाव के लिए अधिवक्ता ढूंढ़ने गये हैं.
उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. हर शहर व गांव में दिनदहाड़े लोगों की हत्याएं की जा रही है. मोतीहारी में 10 बजे रात को दुकान बंद कर जा रहे व्यवसायी को गोलियों से भून दिया गया. सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है.
प्रशासन पर जनता को भरोसा नहीं है. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुशवाहा, पूर्व मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री सोनाधारी सिंह, पूर्व विधायक आशा देवी, राजेंद्र तिवारी, सूर्यकांत पांडेय, सुरेश सिंह, डॉ रमेश कुमार सिन्हा, महेश पासवान, रवींद्र शर्मा, प्रतिमा सिंह, पूनम देवी, अनिल कुमार पांडेय, प्रह्लाद राय, नवीन प्रकाश, डॉ बीके सिंह आदि थे.
अंचलाधिकारी पैसे पर करते हैं गलत काम: उन्होंने कहा कि भूमि विवाद के मामले में अंचलाधिकारी दोनों पक्ष से पैसा लेता है और गलत काम करता है. ऐसा इसलिए होता है कि सरकार के पास भूमि का रेकॉर्ड व्यवस्थित नहीं है. जांच होने तक भूमि का निबंधन रोका जाना चाहिए. पूर्व उप मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से आग्रह किया कि इंद्रभान सिंह का नाम भाजपा नेता के रूप में नहीं लिखा जाये. वह अब भाजपा में नहीं है. जमीन के दस्तावेज का डिजीटलाइजेशन किया जाये और रजिस्ट्री के समय ही स्वत: दाखिल खारिज कर दिया जाये.
आरा में भूमि लूटने का गिरोह हो गया है सक्रिय
गोला व्यवसायी कृष्णा सिंह हत्याकांड पर बोलते हुए सुशील मोदी ने कहा कि सभी आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाये. चाहे वह किसी भी पार्टी से जुड़े हो या कितने भी रसूखदार हो. सरकार जमीन विवादों को प्राथमिकता के तौर पर निपटारा करे. जमीन विवादों के कारण अधिकांश हत्याएं होती हैं.
उन्होंने कहा कि आरा में भूमि लूटने का गिरोह काम कर रहा है. सबसे अधिक भूमि का मामला इसी जिला में है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह है कि विवादित जमीन के बिक्री की जांच के लिए कमेटी बनायी तथा समय सीमा के अंदर इसका निबटारा करे. उन्होंने कहा कि व्यवसायी कृष्णा सिंह की हत्या भूमि विवाद के कारण हुई. वहीं चर्च की जमीन की भी रजिस्ट्री करा ली गयी.
चर्च तथा कृष्णा बाबू के जमीन के मामले में जिनका नाम आया है उन पर कड़ी कार्रवाई की जाये. उन्होंने कहा कि कृष्णा बाबू के हत्यारों का स्पीडी ट्रायल कराया जाये तथा अग्रिम जमानत नहीं होने दिया जाये. श्री मोदी ने कहा कि जब भाजपा जदयू की सरकार चल रही थी तो भूमि सुधार उपसमाहर्ता की अध्यक्षता में भूमि विवाद निराकरण अधिनियम 2010 बनाया गया था, ताकि सभी जिलों में भूमि विवाद के मामले को निबटाया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें