चरपोखरी : थाना क्षेत्र के मलौर पंचायत के मिश्रवलिया गांव में बनास नदी में डूब कर एक वृद्ध की मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने नदी से वृद्ध को बाहर निकाला और इलाज के लिए चरपोखरी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दी. जानकारी के अनुसार मृत लाली सिंह बताये जाते है, जो मिश्रवलिया गांव के निवासी है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि वृद्ध सुबह में खेत में गया हुआ था. लौटने के क्रम में बनास नदी में मुंह धोने लगे. इसी बीच पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी में चले गये. जहां डूबने से मौत हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से उन्हें नदी से बाहर निकाला गया, जिसके बाद चरपोखरी लाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.