Advertisement
ड्राइवर को बनाया बंधक
पुलिस के पहुंचने के बाद मामला हुआ शांत आरा : आरा-सासाराम रेलखंड के फतेह सिंह हाल्ट पर पैसेंजर ट्रेन के नहीं रुकने से नाराज लोगों ने ट्रेन के ड्राइवर को ही बंधक बना लिया. लोगों का आरोप था कि पिछले दो दिनों से ट्रेन का ड्राइवर फतेहपुर हाल्ट पर नहीं रोक रहा है. इसके कारण […]
पुलिस के पहुंचने के बाद मामला हुआ शांत
आरा : आरा-सासाराम रेलखंड के फतेह सिंह हाल्ट पर पैसेंजर ट्रेन के नहीं रुकने से नाराज लोगों ने ट्रेन के ड्राइवर को ही बंधक बना लिया. लोगों का आरोप था कि पिछले दो दिनों से ट्रेन का ड्राइवर फतेहपुर हाल्ट पर नहीं रोक रहा है. इसके कारण पहले से ट्रेन में सवार लोग उतर नहीं पा रहे थे. हालांकि रेलवे के अधिकारी बंधक बनाये जाने से इनकार कर रहे हैं. रेलकर्मियों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने लोगों को शांत कराया. इसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई. इस दौरान यह पैसेंजर ट्रेन फतेह सिंह हाल्ट पर करीब डेढ़ घंटे तक खड़ी रही.
जानकारी के मुताबिक आरा-सासाराम पैसेंजर ट्रेन गत दो दिनों से फतेह सिंह हाल्ट पर बिना रुके चलीं जा रही थी, जिसके कारण ट्रेन में सवार लोग उतर नहीं पा रहे थे. वहीं हाल्ट पर ट्रेन के इंतजार में खड़े लोग ट्रेन में चढ़ नहीं पा रहे थे. उन लोगों के सामने ही धड़धड़ाते हुए ट्रेन निकल जा रही थी. लोगों का आरोप था कि इसकी शिकायत करने पर भी ट्रेन को नहीं रोका जा रहा था. इसी बीच सोमवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और जबरन इस ट्रेन को हाल्ट पर रोक दिया और ट्रेन खुलने नहीं दे रहे थे.
रेल कर्मियों का कहना था कि इस हाल्ट पर ठहराव की रेलवे से अनुमति नहीं है. यह हाल्ट रेलवे का मान्यता प्राप्त हाल्ट नहीं है. इसी वजह से रोका नहीं जाता है. वही लोगों का कहना था कि पूर्व में जब ट्रेन को रोका जाता था तो अब क्यो नहीं रोका जा रहा है?
इसी को लेकर डेढ़ घंटे तक लोगों ने ट्रेन को रोके रखा. इसकी सूचना मिलते ही मुगलसराय डिवीजन के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इसके बाद इसकी सूचना आरा आरपीएफ इंस्पेक्टर शम्भुनाथ राम को दी. आरा इंस्पेक्टर ने उदवंतनगर थाने को सूचना दी. इसके बाद मौक पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने लोगों को समझा- बुझाकर शांत कराया. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि ड्राइवर को बंधक नहीं बनाया गया था, लोगों ने ट्रेन को रोककर रखा था. वहीं ट्रेन रोक कर विरोध जता रहे लोगों ने कहा कि जब तक हाल्ट को मान्यता नहीं मिलेगा और ट्रेन नहीं रुकेगी आंदोलन जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement