10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नमाज अदा करने के पूर्व हुई मारपीट

मसजिद में बैठने के विवाद को लेकर भिड़े दो गुट बिहिया : थाना क्षेत्र के बिहिया नगर स्थित बड़ी मसजिद में ईद के अवसर पर सोमवार की सुबह नमाज अदा करने के पूर्व एक ही समुदाय के युवाओं के दो गुट आपस में भिड़ गये. इस दौरान जम कर लात-घूसे व बेल्ट चले, जिसमें एक […]

मसजिद में बैठने के विवाद को लेकर भिड़े दो गुट
बिहिया : थाना क्षेत्र के बिहिया नगर स्थित बड़ी मसजिद में ईद के अवसर पर सोमवार की सुबह नमाज अदा करने के पूर्व एक ही समुदाय के युवाओं के दो गुट आपस में भिड़ गये. इस दौरान जम कर लात-घूसे व बेल्ट चले, जिसमें एक युवक जख्मी हो गया.
घटना में जख्मी नगर के साहेब टोला निवासी मो शमीम अंसारी के पुत्र मो जावेद हुसैन का इलाज बिहिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया, जिसे बाद में चिकित्सक द्वारा बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, आरा रेफर कर दिया गया. घटना का कारण नमाज के लिए बैठने का विवाद बताया जा रहा है. मारपीट को लेकर घायल युवक द्वारा बिहिया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें 10 लोगों को नामजद किया गया है.
दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा गया है कि सोमवार की सुबह बड़ी मसजिद बिहिया में नमाज अदा करने के पूर्व बैठने को लेकर कुछ युवकों ने उसके साथ धक्का-मुक्की करते हुए ईंट व बेल्ट से उस पर हमला कर दिया. इस दौरान बीच-बचाव करने के लिए मसजिद के सदर मो मुश्ताक अली समेत अन्य लोग पहुंचे लेकिन उक्त लोगों ने फिर भी उसे मारपीट कर घायल कर दिया. घटना को लेकर इस दौरान मसजिद में अफरा-तफरी मची रही. बाद में किसी तरह बुजुर्गों द्वारा स्थिति को शांत करा कर ईद की नमाज अदा की गयी.
घटना को लेकर टिपुरा गांव के समसुल, अजहरूल, एकरामुल, नवाब, शमशाद, निजामुल, सरवर व सद्दाम तथा वार्ड नंबर दो के सलामुद्दीन को नामजद किया गया है. वहीं मामले की जानकारी पाकर बिहिया थानाध्यक्ष विमलेश कुमार बड़ी मसजिद पहुंचे और मसजिद से निकलने के बाद पुनः भिड़ रहे युवकों को समझा-बुझा कर स्थिति को शांत कराया. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति शांत हुई और लोग एक-दूसरे को ईद की बधाई देने के बाद अपने घर लौटे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें