आरा : बिहार के आरा में मनचलोंद्वारा एक जजकेआवास को निशाना बनाते हुए पथराव कियेजानेकामामला प्रकाश में आया है. प्राप्त सूचना के मुताबिक आरा सिविल कोर्ट के एडीजेवन के आवास को निशाना बनाते हुए असामाजिक तत्वों ने बीती रात उनके सरकारी बंगले पर पत्थरबाजी की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक चार से पांच की संख्या में पहुुंचे असामाजिक तत्वों ने जज के आवास के गेट को पहले खोलने को कहा, लेकिन जब आदेशपाल ने गेट नहीं खोला तो असामाजिक तत्वों ने पथराव किया. पथराव की इस घटना में आवास पर मौजूद आदेशपालके चोटिल होनेकी भीखबर है. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. बताया जाता है कि जज के अावासकोनिशाना बनाते हुए 10-15 दिन पहले भी हमला हुआ था.
ये भी पढ़ें…बिहार : समस्तीपुर में बेटे ने अपने पिता को ही गोलियों से भूना, मौत