27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: रन्नुचक मकंदपुर से एक साथ उठी तीन अर्थी, मातमी सन्नाटा

थाना क्षेत्र के रन्नुचक मकंदपुर में विक्षिप्त छोटू कुमार द्वारा गोतिया के ही राजीव राय व पड़ोस के जयप्रकाश राम की हत्या करने व भीड़ द्वारा विक्षिप्त को पीट कर मार डालने से पूरे गांव में कोहराम मचा है

ट्रिपल मर्डर मामला

– तीनों मृतकों का घर एक-दूसरे से सटा हुआ, बिलख रहे परिवार के लोग- विक्षिप्त के डर से पूरे गांव के लोग कांपते थे

प्रतिनिधि, नाथनगर (भागलपुर)

थाना क्षेत्र के रन्नुचक मकंदपुर में विक्षिप्त छोटू कुमार द्वारा गोतिया के ही राजीव राय व पड़ोस के जयप्रकाश राम की हत्या करने व भीड़ द्वारा विक्षिप्त को पीट कर मार डालने से पूरे गांव में कोहराम मचा है. शनिवार को एक साथ तीन लोगों की अर्थी उठी. मृतक राजीव राय और विक्षिप्त छोटू कुमार आपस में गोतिया के चाचा-भतीजा थे. वहीं जयप्रकाश राम का भी घर बिल्कुल सटा है. एक ही मोहल्ले में तीनों के घर से अर्थी उठते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. घटना से एक तरफ जहां लोगों में गुस्सा है, वहीं दूसरी तरफ विक्षिप्त की मौत से लोग कुछ शांति भी महसूस कर रहे हैं. वह कभी भी किसी के साथ मारपीट शुरू कर देता था. लोग उसके डर से सहमे रहते थे. विक्षिप्त के भाई कारे राय ने बताया कि शुक्रवार को सबसे पहले छोटू ने उन पर ही हमला किया था और उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया था. बीच-बचाव करने आये उनके आठ साल के बेटे कन्हैया राय को भी पटक दिया था. वहां से निकलकर भाई गांव की तरफ गया और तांडव मचाने लगा.

मकंदपुर में भय का हुआ अंत, जेल भी जा चुका था छोटू

ग्रामीणों ने बताया कि छोटू बच्चे, बूढ़े, जवान किसी को कुछ नहीं समझता था. किसी को भी मार कर जख्मी कर देता था. किसी से कुछ मांगने पर डर से लोगों को देना पड़ जाता था. लोगों के दरवाजे पर छोटू पहुंच जाए तो लोग दहशत में आ जाते थे. परिवार वाले भी उसका कड़ा विरोध नहीं करते थे. लोगों ने बताया कि पड़ोस के एक व्यक्ति से मारपीट करने के मामले में वह जेल गया था. करीब छह माह पहले जेल से छूट कर बाहर आया था. विक्षिप्त छोटू ने शुक्रवार को लगातार चार घटनाओं को अंजाम दिया था. सबसे पहले गांव में दुकान के पास 13 वर्षीय अनुज कुमार को रोड पर पटक दिया. वहां से चला तो अपने घर पर चौकी पर बैठकर मोबाइल चला रहे छोटू नाम के युवक का सिर फोड़ दिया. ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर उखे खोजने लगे. पुलिस को भी फोन किया गया. 112 की पुलिस टीम भी पहुंची पर विक्षिप्त दियारा भाग गया. रात करीब आठ बजे विक्षिप्त छोटू वापस लौटा और फिर बड़ी घटना को अंजाम दे दिया.

लोग दौड़े तो विक्षिप्त ने चलाया था पत्थर

ग्रामीणों ने बताया कि दो लोगों की हत्या के बाद बड़ी संख्या में लोग जुट गये और लोगों में गुस्सा उबाल मारने लगा. लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की पर विक्षिप्त ईंट-पत्थर चलाने लगा था. इसमें उसके भाई का सिर फट गया. कई अन्य लोग भी घायल हो गये. भीड़ पर वो अकेले भारी पड़ रहा था. भीड़ ने जब कड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़ ली, तो बेतरतीब पीटना शुरू कर दिया. तबतक पीटा जब तक वह पूरी तरह शांत न हो गया. इसी बीच नाथनगर पुलिस आ गयी और भीड़ से बचाकर उसे अस्पताल ले गयी, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

एसएसपी ने की ग्रामीणों से पूछताछ

शनिवार सुबह वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत दलबल के साथ गांव पहुंचे. एसएसपी ने मामले की जांच की. स्थानीय लोगों व परिवार वालों से पूछताछ की. ग्रामीणों ने बताया कि विक्षिप्त द्वारा मारपीट में कारे राय, कन्हैया राय, अनुज कुमार, गणेश राय, गुदेश राय और कृष्ण राज शामिल है.

-कोट-मकंदपुर गांव में विक्षिप्त सहित कुल तीन लोगों की मौत हुई है. अन्य तीन लोग जख्मी बताये जा रहे हैं. घायलों की संख्या अभी तक स्पष्ट नहीं है. ये आंकड़े बढ़ भी सकते हैं. एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को भी घटनास्थल की जांच का निर्देश दिया गया है.

– हृदयकांत, एसएसपी, भागलपुरB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें