-श्रीराम कथा आयोजन समिति की ओर से गौशाला में होगा आयोजन, आमड़ापाड़ा झारखंड से कथावाचक पंडित रविशंकर ठाकुर करेंगे प्रवचन
श्रीराम कथा आयोजन समिति की ओर से गोशाला में 20 से 28 दिसंबर तक मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन गाथा आधारित संगीतमय कथा व रामलीला का आयोजन होगा. आमड़ापाड़ा झारखंड से कथावाचक पंडित रविशंकर ठाकुर प्रवचन करेंगे. उक्त जानकारी अध्यक्ष हरिकृष्ण खेतान ने गुरुवार को पत्रकारों को दी.संरक्षक विनोद अग्रवाल ने बताया कि इस नौ दिवसीय कार्यक्रम में श्रीराम प्रभु के जीवन के मानुष अवतार में उनके मर्यादित व अनुशासन जीवन पर आधारित दिव्यश्री रामलीला का मंचन किया जायेगा. इसकी लेखिका व निर्देशिका कृष्णा कल्याण कला केंद्र की निदेशक श्वेता सुमन है. इसमें पटना के कलाकार प्रभु राम की भूमिका में सुदामा पांडे, सीता की भूमिका श्वेता सुमन व रावण हरिकृष्ण सिंह मुन्ना आदि कलाकार पहुंच चुके हैं. श्वेता सुमन ने बताया कि इस दिव्य लीला में प्रभु श्रीराम के जन्म से लेकर राम राज्य अभिषेक तक की गाथा को दर्शाया जायेगा. श्री राम जन्म,अहिल्या उद्धार,पुष्प वाटिका प्रसंग,सिया राम विवाह,वन गमन, भरत मिलाप, रावण वध से लेकर राम राज्याभिषेक तक के प्रसंग को अलग-अलग दिन दर्शाया जायेगा.-कल निकलेगी भव्य कलश शोभायात्रा
उपाध्यक्ष चिंटू अग्रवाल व डॉ पंकज टंडन ने बताया कि 20 दिसंबर को 9:30 बजे गोशाला से शोभायात्रा निकलेगी. कोतवाली, अग्रसेन चौक, भामाशाह चौक से होते हुए गोशाला आयेगी. इस शोभायात्रा के साथ नगर विधायक रोहित पांडे, मृणाल शेखर, पार्षद डॉ प्रीति शेखर, अश्वनी जोशी मोंटी आदि गणमान्य शामिल होंगे. 51 महिला कलश लेकर, पुरुष यजमान श्री रामचरित मानस लेकर चलेंगे. 20 से 28 दिसंबर तक काशी के पंडितों द्वारा रामचरित मानस का पाठ करेंगे. दोपहर दो बजे प्रतिदिन कथा का आयोजन होगा एवं संध्या 6:30 बजे रामलीला का आयोजन होगा. 29 को हवन पूजा प्रातः 11:00 बजे, दोपहर 1:00 बजे दरिद्र नारायण भोज व पांच से आठ बजे तक म्यूजिकल राम रॉक -कीर्तन का आयोजन होगा. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रेरक की भूमिका में विनोद अग्रवाल व आयोजन समिति से अध्यक्ष हरि कृष्णा खेतान, सचिव बसंत जैन, कोषाध्यक्ष विकास बुधिया, उपाध्यक्ष चिंटू अग्रवाल उपाध्यक्ष द्वय राजेश खेतान, संजय साह एवं मातृशक्ति बबीता अग्रवाल, खुशबू खेतान, रजनी बुधिया, मनीषाअग्रवाल, सुनीता दलानिया, रिचा जैन,अलका खेतान, मधु डोकानिया, रेखा डोकानिया, कविता अग्रवाल, मधु जैन, श्वेता मित्तल, मीनू रामुका, प्रीति डीडवानिया, संजीता साह आदि भव्य राम जन्मोत्सव, राम विवाह, राम राज्य अभिषेक आदि कार्यक्रम की तैयारी में लगे है. आयोजन में गोड्डा की प्रख्यात महिला चिकित्सक डॉ प्रभा रानी प्रसाद, अनूप गाडिय़ा, बंटी गाडिय़ा, प्रकाश अग्रवाल, शाहीद इकबाल, राजीव सिंह, डॉ अशोक कुमार, डॉ अजय झा, डॉ दीपक, डॉ श्याम जी भगत, श्रवण अग्रवाल शामिल होंगे. संरक्षक शिव अग्रवाल, बाल मुकुंद गोयनका, पुरुषोत्तम लाल गोयनका, प्रभात केजरीवाल, बिमल अग्रवाल, गिरधारी केजरीवाल, श्रवण बाजोंरीया, शरद सलारपुरिया, पुनीत चौधरी सहयोग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

