21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News. दिवंगत रंगकर्मी पद्मश्री रतन थियम, केबी शर्मा व पखिला कोलिता को समर्पित रहेगा रंग महोत्सव

कला केंद्र में रंग महोत्सव का आयोजन.

– कला केंद्र में रंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच की ओर से 20 से 22 दिसंबर तक आयोजन रंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच की ओर से कला केंद्र में 20 से 22 दिसंबर तक आयोजित होने वाला रंग महोत्सव पूर्वोत्तर भारत के तीन दिवंगत रंगकर्मी पद्मश्री रतन थियम, केबी शर्मा एवं नाट्य श्री पखिला कोलिता को समर्पित रहेगा. पूर्व की तरह यह आयोजन अपसंस्कृति के खिलाफ… रंगकर्म, लोक कला व राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देगा. उक्त बातें आयोजन समिति के अध्यक्ष रामशरण ने गुरुवार को कला केंद्र में पत्रकारों से कही. उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय इस आयोजन में विविध भारतीय भाषाओं में बिहार सहित अन्य राज्यों के नाट्य एवं नृत्य दलों द्वारा लघु नाट्य, नुक्कड़ नाटक, लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, मंजूषा पेंटिंग एवं रंग जुलूस के कार्यक्रम प्रस्तुत होंगे. कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले देशभर के 21 कलाकारों को भागलपुर शहर के कई सांस्कृतिक व सामाजिक कर्मी की स्मृति में वर्ष 2025 -26 के लिए राष्ट्रीय ””””””””रंग सम्मान”””””””” से सम्मानित किये जायेंगे. रंग निदेशक कपिलदेव रंग व दीपक कुमार ने बताया कि इस महोत्सव के क्रम में यह सवाल रखना भी जरूरी है कि आखिर वर्तमान में केंद्र की सरकार द्वारा 2020 से ही जो कलाकारों एवं खिलाड़ियों का रेलवे में रियायत बंद कर दिया गया. उसे सरकार पुनः बहाल क्यों नहीं कर रही है. आयोजन समिति मांग करती है कि कलाकार एवं खिलाड़ी को पूर्व की तरह रेलवे में रियायत देने की व्यवस्था बहाल करें. इस आयोजन का कोई बड़ा प्रायोजक नहीं है. जन सहयोग से संपन्न होते आ रहे इस महोत्सव के सभी कार्यक्रम दर्शकों के लिए निःशुल्क हैं. पहले दिन 20 दिसंबर को उद्घाटन सत्र अपराहन 3:30 बजे होगा. समूह स्वागत गीत 3:40 बजे होगा. इसी क्रम में संबलपुरी समूह लोक नृत्य, लोकनाट्य विदेशिया की प्रस्तुति, नाटक सूर्योदय, विद्यापति की रचना पर आधारित लोक नृत्य, नाटक खुमन क़िला वायची, नाटक नई सभ्यता नए नमूने, नाटक मुख अन्य मुख का मंचन होगा. दूसरे दिन प्रातः 11:30 बजे लोक नृत्य शास्त्रीय नृत्य, मंजूषा पेंटिंग एवं नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता होगी. नुक्कड़ नाटक का निर्धारित स्थल आदमपुर चौक 11:40 बजे, माणिक सरकार चौक पर दोपहर 12:20 बजे, घंटाघर चौक 1:10 बजे, कोतवाली चौक 2:00 बजे, मंचीय प्रस्तुति अपराह्न के 4:00 बजे होगा. गुबई किरम मणिपुरी समूह लोक नृत्य की प्रस्तुति संध्या में होगी. बांग्ला नाटक पगला घोड़ा का 4:30 बजे मंचन होगा. हिंदी नाटक पंछी ऐसे आते हैं 5:50 बजे मंचन होगा, बिहार समूह लोक नृत्य की प्रस्तुति 7:10 बजे होगी. हिंदी हास्य नाटक दामाद 7:20बजे प्रस्तुति होगी. बिहार समूह लोक नृत्य 8:10 बजे, हिंदी नाटक जादू का सूट का मंचन 8:20 बजे होगा. 22 दिसंबर को रंग जुलूस का शहर परिभ्रमण प्रातः 11: 00 बजे होगा. संध्या 4:10 बजे मंचीय प्रस्तुति की शुरुआत होगी. काली दर्शन नृत्य, असमी शास्त्रीय नृत्य, सतरिया नृत्य, संबलपुरी नाटक शकुंतला, उप शास्त्रीय समूह नृत्य, विभिन्न प्रकार के लोक नृत्य एवं शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुति होगी. समापन समारोह सह पुरस्कार वितरण रात्रि आठ बजे होगा. इस मौके पर बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष शिक्षाविद राजीव कुमार मिश्रा, प्रो योगेंद्र, आयोजन समिति के सचिव देवाशीष बनर्जी, तरुण घोष, रंग ग्राम जान सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष पंकज कुमार,सचिव दीपक कुमार, बिनोद रंजन, आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी राहुल तिवारी, धीरज कुमार, प्रकाश चौधरी, तापस घोष, डॉ जयंत जलद, अरविंद आनंद, सत्येंद्र भास्कर राजीव शर्मा, अरविंद कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel