कहलगांव : धनबाद में मंगलवार की रात गिरफ्तार ठग निरंजन को कहलगांव पुलिस ने गुरुवार को कहलगांव लाया. इसपर कहलगांव के दर्जन भर बेरोजगार युवकों से करीब 22 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप है. इन युवकों को निरंजन ने शहर के बंधन बैंक में नौकरी दिलाने का सब्जबाग दिखाया था.
पिछले 15 माह से पुलिस को इसकी तलाश थी. अररिया के रानीगंज के हसनपुर निवासी निरंजन को धनबाद की आरपीएफ एस्काॅर्ट टीम ने राजधानी एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया. कहलगांव थाना के एएसआइ संतोष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिम टीम इसे धनबाद लेकर आयी. पुलिस को इसके पास से 8,570 रुपये नकद, पांच एटीएम कार्ड, दो चेकबुक, 20-30 एफसीआइ, रेल मंत्रालय व अन्य संगठनों के लेटरपैड पर फर्जी नियुक्ति पत्र बरामद हुए हैं. कहलगांव थाना में कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद इसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
वर्तमान में खिलौने की दुकान चला रहा था निरंजन : पूछताछ में निरंजन ने पुलिस को बताया कि वह खिलौना खरीदने के लिए दिल्ली जा रहा था. आजकल वह ठगी छोड़ खिलौने की दुकान चला रहा था. वह 15 माह से पुलिस से छिपकर कोलकाता में रह रहा था. वह अक्सर कोलकाता से दिल्ली जाया करता था.
12 में से सात पीड़ितों ने कहलगांव में दर्ज करायी थी प्राथमिकी
पढ़े-लिखे 12 बेरोजगार युवक-युवतियों को बंधन बैंक मे नौकरी दिलाने का झांसा देकर निरंजन कुमार नीरज ने 22 लाख रुपये ठग लिये थे. 12 पीड़ितों में से कहलगांव के सात युवकों ने आठ सितंबर 2017 को इसके खिलाफ कहलगांव थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. शेष पांच पीड़ितों को पुलिस ने अपने-अपने थाने में शिकायत दर्ज कराने को कहा. पीड़ितों ने कहलगांव स्थित बंधन बैंक व हेड आॅफिस कोलकाता के अधिकारियों पर भी ठगी में संलिप्त होने का आरोप लगाया था.
ये लोग हुए ठगी के शिकार
कहलगांव थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 07 के निवासी अंडा विक्रेता पुरुषोत्तम कुमार, वार्ड 10 निवासी देव कुमार यादव, वार्ड 13 के पीयूष रंजन व राज रौशन, वार्ड 08 के पिंटू सहनी, वार्ड 07 के सुमित कुमार चंद्रवंशी, वार्ड 13 की प्रियंका कुमारी के अलावा सन्हौला के महेशपुर निवासी ज्योतिष कुमार साह, घोघा की सुजाता कुमारी, अमडंडा के अदलपुर निवासी योगेश कुमार, सनोखर के राकेश मंडल व विभूति कुमार ठगी के शिकार हुए हैं.
- बंधन बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर की थी ठगी
- कहलगांव और आसपास के 12 बेरोजगार युवक-युवतियों से ठगे हैं 22 लाख रुपये
- मंगलवार की रात धनबाद में राजधानी एक्सप्रेस से पुलिस ने किया था गिरफ्तार
- अररिया का रहने वाला है निरंजन कुमार नीरज