Advertisement
आइओसीएल से अब तक नहीं आयी शंकर गैस एजेंसी के स्टॉक जांच की पहली रिपोर्ट
चलंत अदालत में 450 आवेदन पर तत्काल आदेश पारित भागलपुर : रेडक्रॉस सोसाइटी परिसर में सामाजिक सुरक्षा कोषांग की ओर से शुक्रवार को आयोजित चलंत अदालत में 450 आवेदन आये. इनमें पेंशन से लेकर अन्य समस्याओं से जुड़े हुए थे, जिसका तत्काल आदेश पारित कर संबंधित विभाग के पास रेफर कर दिया. चिकित्सकों ने 230 […]
चलंत अदालत में 450 आवेदन पर तत्काल आदेश पारित
भागलपुर : रेडक्रॉस सोसाइटी परिसर में सामाजिक सुरक्षा कोषांग की ओर से शुक्रवार को आयोजित चलंत अदालत में 450 आवेदन आये. इनमें पेंशन से लेकर अन्य समस्याओं से जुड़े हुए थे, जिसका तत्काल आदेश पारित कर संबंधित विभाग के पास रेफर कर दिया.
चिकित्सकों ने 230 दिव्यांग को प्रमाण पत्र दिये. राज्य नि:शक्तता आयुक्त डॉ शिवाजी कुमार ने दिव्यांग की श्रेणी में आये दो हिमोफिलिया मरीज को प्रमाण पत्र दिये. आयोजन के दौरान राज्य नि:शक्तता आयुक्त व डीएम प्रणव कुमार ने अंतरजातीय विवाह योजना के तहत डॉ सौरभ सहित आठ को एक लाख रुपये का प्रमाण पत्र दिया. अपने संबोधन में राज्य नि:शक्तता आयुक्त ने कहा कि जिला के लिए उक्त आयोजन एतिहासिक है. दिव्यांग के लिए कई स्कीम है, जिसकी जानकारी टॉल फ्री नंबर पर भी है. स्थानीय स्तर पर डीएम भी दिव्यांग की योजनाओं के लिए आयुक्त होते हैं, उनके पास भी समस्या लेकर दिव्यांग आ सकते हैं.
डीएम प्रणव कुमार ने कहा कि दिव्यांग को मुख्य धारा में लाने के लिए कई योजना चल रही है. शिक्षा को लेकर स्कूल में अलग से शिक्षक भी है.
उन्हें आम छात्रों के साथ बैठाया जाता है, जिससे वह अपने आपको अलग नहीं समझें. सदर अस्पताल में महीने के सात और 21 तारीख को मेडिकल बोर्ड से प्रमाण पत्र मिलता है. अपील किया कि दिव्यांग अपनी योजनाओं को जानकारी लें और लाभ उठायें. लाभ लेने में कठिनाई हो तो सीधे डीएम कार्यालय आयें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement