नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के धोबहा गांव में मंगलवार की सुबह एक पेड़ से लटका हुआ युवक का शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान धोबहा गांव निवासी जिकरुल्लाह गद्दी के पुत्र शहदमन गद्दी (21) वर्ष के रूप में की गयी है. युवक का शव गांव से करीब 300 मीटर की दूरी पर है. घटना की सूचना पर एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह धोबहा पहुंचे और मामले की जांच की. इस दौरान पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की.
मृतक के पिता जिकरुल्लाह गद्दी ने पुलिस पदाधिकारियों को बताया कि प्रेम प्रसंग में मेरे बेटे की हत्या की गई है. बेटे के साथ गांव की एक लड़की की तस्वीर को लेकर उसका भाई शिकायत करने आया था. लड़की के परिजनों ने बेटे को धोखे से बुलाकर हत्या कर दी है. उसके बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे पेड़ से लटका दिया था. परिजनों ने बताया कि मृतक तीन भाइयों में माझिल था. बाहर रहकर बिल्डिंग का काम करता था. उधर, पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है. एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि घटनास्थल की जांच की गई है. पुलिस के पहुंचने के पहले फंदे से शव को उतारकर परिजन अस्पताल ले गए थे. लेकिन वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था. परिजनों द्वारा प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोप लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मौत मामले का पटाक्षेप हो जाएगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया गया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

