10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दहेज में पांच लाख व बाइक के लिए हुई थी अफसाना की हत्या

शिकारपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव में मनसफ अंसारी की पत्नी अफसाना खातून (20) की हत्या दहेज में पांच लाख रुपये एवं बाइक के लिए कर दी गयी है.

बेतिया. शिकारपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव में मनसफ अंसारी की पत्नी अफसाना खातून (20) की हत्या दहेज में पांच लाख रुपये एवं बाइक के लिए कर दी गयी है. इस आशय का आरोप मृतका के पिता ने लगाते हुए शिकारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मृतका के पिता शिकारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर रूपवलिया निवासी ऐनुल्लाह ने प्राथमिकी में मृतका के पति मनसफ अंसारी, ससुर नूरूल अंसारी, सास सलामुन नेशा, देवर अरशद अंसारी, ननद रबेया खातून, अम्बेया खातून, देयादीन रोशनी खातून व एक अन्य नाबालिग ननद को आरोपित किया गया है. मृतका के पिता ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उसने अपनी पुत्री की शादी 28 जून 2024 को मनसफ अंसारी से किया था. शादी के कुछ ही दिन के बाद से ही उसके ससुराल वाले दहेज के लिए उसकी पुत्री को ताना देने लगे. दहेज में पांच लाख रुपये नकद व बाइक मांगने का दबाव बनाने लगे. इनकार करने पर खाना पीना बंद कर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे. धमकी देते थे कि दहेज नहीं लाने पर उसकी हत्या कर शव गायब कर दिया जाएगा. इसे लेकर वे अपने रिश्तेदारों के साथ कई बार पुत्री के ससुराल वालों को समझाएं. चार जनवरी को उनकी पुत्री सूचना दी की ससुराल वाले उसकी हत्या करने की साजिश रच रहे हैं. तब उन्होंने पुत्री को समझाया कि तुम घबराओ मत, तुम्हारी मां के साथ आकर मैं बात कर लूंगा. अगले दिन पांच जनवरी को उन्हें जानकारी हुई की ससुराल वालों ने गला दबाकर उनकी पुत्री की हत्या कर दिया है. सूचना पर जब वे पत्नी के साथ बेटी के ससुराल गए तो देखा कि उनकी बेटी की मृत शरीर कमरा में पड़ा है. उसके शरीर पर मारपीट और गला दबाने के निशान थे. उनलोगों को देखते ही ससुराल वाले घर छोड़ फरार हो गए. तब उन्होंने घटना की सूचना डायल 112 पर पुलिस को दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel