मैनाटांड़ . पड़ोसी देश नेपाल में भड़की हिंसा को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर स्थित मैनाटांड़ क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सीमा पर तैनात सभी भारतीय सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं. नेपाल से आने-जाने वाले लोगों से सघन पूछताछ के बाद ही भारतीय सीमा में प्रवेश दिया जा रहा है. मुख्य मार्गों के साथ-साथ पगडंडी रास्तों पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है. नेपाल एक बार फिर हिंसा की चपेट में है. भारतीय सीमा से सटे नेपाल के पारसा जिला में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. नेपाल में जारी हिंसा का असर अब भारत-नेपाल सीमा पर साफ दिखने लगा है. मैनाटांड़ समेत सीमावर्ती इलाकों में पुलिस और एसएसबी के जवान पूरी मुस्तैदी से तैनात हैं. मुख्य मार्गों पर बैरिकेडिंग कर जांच की जा रही है, वहीं पगडंडी रास्तों से किसी भी संदिग्ध की घुसपैठ रोकने के लिए संयुक्त गश्त तेज कर दी गई है. सीमा पार से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की पहचान पत्र की जांच की जा रही है. संदिग्ध प्रतीत होने वालों से विशेष पूछताछ के साथ सीमा में प्रवेश का उद्देश्य भी पूछा जा रहा है. पुलिस इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि नेपाल में भड़की हिंसा को देखते हुए सीमा पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है. किसी भी उपद्रवी या असामाजिक तत्व को भारतीय सीमा में प्रवेश न करने देने के लिए सभी एजेंसियां समन्वय के साथ काम कर रही हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय स्तर पर लगातार निगरानी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

