Jay Shah Rohit Sharma Viral Video: भारतीय क्रिकेट में कप्तानी का दौर बदल चुका है. टीम इंडिया की बागडोर अब युवा स्टार शुभमन गिल के हाथों में है, लेकिन ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा का जलवा आज भी कायम है. हाल ही में एक इवेंट के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है. आईसीसी (ICC) के चेयरमैन जय शाह (Jay Shah) ने भारी सभा में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ‘कप्तान’ कहकर संबोधित किया. मजे की बात यह है कि रोहित शर्मा अब आधिकारिक तौर पर टीम के कप्तान नहीं हैं, लेकिन जय शाह के इस बयान ने यह साबित कर दिया कि रोहित का कद आज भी सबसे ऊंचा है. जय शाह की बात सुनकर रोहित शर्मा के चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान आ गई, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है. यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
जय शाह का दिल छू लेने वाला बयान
यह पूरा वाकया ‘यूनाइटेड इन ट्रायम्फ’ इवेंट के दौरान हुआ, जहां जय शाह और रोहित शर्मा दोनों मौजूद थे. अपने भाषण के दौरान जय शाह ने रोहित की तरफ इशारा करते हुए कहा हमारे कप्तान यहां बैठे हैं और मैं उन्हें कैप्टन ही कहूंगा. जय शाह ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि रोहित ने भारत को दो आईसीसी ट्रॉफियां जिताई हैं, इसलिए उनके लिए वह हमेशा खास रहेंगे. जय शाह ने कहा मैं उन्हें कप्तान ही बुलाऊंगा क्योंकि उन्होंने हमारे लिए दो ट्रॉफी जीती हैं. 2023 वर्ल्ड कप में हमने लगातार 10 मैच जीते और सबका दिल जीता, लेकिन हम ट्रॉफी नहीं जीत पाए थे. उसके बाद मैंने राजकोट में कहा था कि इस बार हम दिल और कप दोनों जीतेंगे और हमारे कप्तान रोहित ने इसे सच करके दिखाया.
रोहित शर्मा का रिएक्शन हुआ वायरल
जैसे ही जय शाह ने रोहित को ‘कप्तान’ कहकर पुकारा और उनकी तारीफों के पुल बांधे, रोहित शर्मा अपनी खुशी छिपा नहीं पाए. कैमरा जब रोहित की तरफ घूमा, तो वह मंद-मंद मुस्कुराते हुए नजर आए. उनकी यह मुस्कान बता रही थी कि भले ही कप्तानी अब उनके पास न हो, लेकिन बोर्ड और प्रशासन की नजरों में उनकी इज्जत कितनी ज्यादा है. सोशल मीडिया पर रोहित का यह blushing वाला वीडियो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.
2023 की हार से 2025 की जीत तक का सफर
जय शाह ने अपने भाषण में उस दौर को याद किया जब भारतीय टीम और फैंस 2023 वनडे वर्ल्ड कप की हार से टूट गए थे. उन्होंने बताया कि कैसे वह हार एक बड़ा झटका थी, लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम ने जिस तरह वापसी की, वह ऐतिहासिक है. जय शाह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत का जिक्र किया. उन्होंने माना कि रोहित शर्मा ने न केवल टीम को संभाला बल्कि भारत के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया. बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप की जीत और उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का प्रदर्शन रोहित की कप्तानी का स्वर्णिम अध्याय है. जय शाह का यह बयान उस वादे की याद दिलाता है जो उन्होंने फैंस से किया था और जिसे रोहित ने पूरा किया.
शुभमन गिल के हाथ में है अब कमान
भले ही जय शाह ने रोहित को कप्तान कहा लेकिन हकीकत यह है कि टीम इंडिया अब बदलाव के दौर से गुजर रही है. 2027 वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ताओं और कोच गौतम गंभीर ने कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को सौंप दी है. रोहित शर्मा अब 38 साल के हो चुके हैं और अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. ऐसे में भविष्य की टीम तैयार करने के लिए शुभमन गिल को टेस्ट और वनडे का कप्तान बनाया गया है. रोहित शर्मा को अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले कप्तानी से हटाकर गिल को यह जिम्मेदारी दी गई थी ताकि उन्हें सेटल होने का पूरा समय मिल सके. टी20 फॉर्मेट की कमान पहले ही सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
IND U19 vs SA U19: बिहार के लाल का आतंक, वैभव-एरॉन के तूफान ने दक्षिण अफ्रीका को रौंदा
आज से शुरू होगी WPL 2026 की जंग, MI और RCB के बीच पहला मुकाबला, हरमनप्रीत और स्मृति आमने-सामने

