बगहा. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटकी पट्टी व बनचहरी चौतरवा पड़ाव कॉलेज के सामने रविवार देर शाम करीब छह बजे एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार टेंट संचालक की मौत हो गई. तेज रफ्तार पिकअप वैन और बाइक की आमने-सामने टक्कर में यह हादसा हुआ. मृतक की पहचान सेमरा थाना क्षेत्र के बिनवलिया निवासी 45 वर्षीय राजू चौधरी, पिता स्वर्गीय चौधरी के रूप में की गई है . बाइक से अपने टेंट हाउस के लिए डीजे खरीदकर लौट रहे थे. बताया गया कि राजू चौधरी बाइक से अपने टेंट हाउस के लिए डीजे खरीदकर लौट रहे थे. इसी दौरान सामने से तेज गति में आ रही पिकअप वैन से उनकी बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राजू चौधरी सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें एम्बुलेंस के जरिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा पहुंचाया गया . प्राथमिक उपचार के दौरान ही उनकी मौत हो गई उनके बहनोई शिव शंकर चौधरी और पुत्र धीरज कुमार ने बताया कि डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए इलाज शुरू किया, लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई.परिजनों के अनुसार राजू चौधरी पिछले चार वर्षों से टेंट का व्यवसाय कर रहे थे और इसी से अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. उनके परिवार में दो पुत्र और एक पुत्री हैं . घटना के बाद परिवार में मचा कोहराम घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस बगहा अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. समाचार लिखे जाने तक वाहन चालक व वाहन की सुराग नही मिल पायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

