बेतिया. पश्चिम चंपारण जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग का शुभारंभ संघ की अध्यक्ष श्वेता शाह ने किया. इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव, सचिव राज कुमार, संयुक्त सचिव जिया इकबाल, चंद्रप्रकाश विद्यार्थी, अभिजीत बनर्जी सहित अन्य उपस्थित थे. मंगलवार को बड़ा रमना मैदान में स्थित अभिमन्यु क्रिकेट क्लब के मैदान पर अभिमन्यु क्रिकेट क्लब बेतिया एवं एसपी क्रिकेट क्लब बेतिया के बीच खेला गया. टॉस जीतकर एसपी क्रिकेट क्लब ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. उनके कप्तान का यह निर्णय सही साबित हुआ और मैच के दूसरे ही गेंद पर विश्वजीत शुक्ला के रूप में पहला विकेट गिरा. अभिमन्यु क्रिकेट क्लब के आदित्य जायसवाल ने 42 एवं पारी की शुरुआत करने आए आतिश राज के नाबाद 43 रनों की बदौलत अभिमन्यु क्रिकेट क्लब 34.5 ओवर 145 पर सिमट गई. एसपी क्रिकेट क्लब की ओर से नीरज कुमार ने 7 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट लिये. जवाब में खेलने उतरी एसपी क्रिकेट क्लब की टीम लोकेश के घातक गेंदबाजी के आगे 68 रनों पर सिमट गई. लोकेश ने घातक गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर 5 विकेट लिये. कुन्दन ने 5 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिये. इस तरह अभिमन्यु क्रिकेट क्लब ने यह मैच 77 रनों से जीत लिया. ——————— स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने रेनबो को 13 रनों से किया पराजित मोनार्क क्रिकेट क्लब के ग्राउंड पर खेले गए लीग के दूसरे मुकाबले में स्पोटर्स क्लब बेतिया ने रेनबो क्रिकेट क्लब को 13 रनों से पराजित किया. रेनबो के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. स्पोर्ट्स क्लब ने 159 रनों का स्कोर खड़ा किया. आशीष प्रसाद ने 37 एवं मुशीर आलम ने 40 रनों का योगदान दिया. रेनबो की ओर से सुमित कुमार ने 3, नसरे आलम ने दो विकेट लिये. जवाब में खेलने उतरी रेनबो क्रिकेट क्लब की टीम 146 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. इस तरह 13 रनों से स्पोटर्स क्रिकेट क्लब ने यह मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच स्पोटर्स के कप्तान आशीष प्रसाद को दिया गया. बुधवार को भी दो मैच खेले जाएंगे. पहला मैच सर्विस क्लब बेतिया बनाम भारत क्रिकेट क्लब बेतिया के बीच दूसरा मैच मोर्नाक क्लब बेतिया बनाम द्रोणाचार्य के बीच खेला जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

