8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेतिया में खून-खराबा-चोरी व स्नेचिंग घटे, ऑनलाइन फ्रॉड-स्कैम व हथियारों का चलन बढ़ा

बेतिया पुलिस ने वर्ष 2025 के अपराध से जुड़े आंकड़े सार्वजनिक किए हैं.

बेतिया. बेतिया पुलिस ने वर्ष 2025 के अपराध से जुड़े आंकड़े सार्वजनिक किए हैं. पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जिले में वर्ष 2025 में कुल 10,679 आपराधिक मामले दर्ज किए गए, जबकि वर्ष 2024 में यह संख्या 8,484 थी. इस प्रकार एक वर्ष के भीतर अपराध के कुल मामलों में करीब 2,200 से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि राहत की बात यह रही कि कई संगीन अपराधों में गिरावट दर्ज की गई है. पुलिस आंकड़ों के अनुसार हत्या के मामलों में कमी आई है. वर्ष 2024 में जहां हत्या के 68 मामले दर्ज हुए थे, वहीं वर्ष 2025 में यह घटकर 54 रह गए. चेन स्नैचिंग की घटनाओं में भी उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है और यह संख्या 20 से घटकर आठ पर पहुंच गई. लूट के मामलों में हालांकि मामूली बढ़ोतरी देखी गई है. वर्ष 2024 में 17 लूट की घटनाएं दर्ज हुई थीं, जबकि 2025 में 18 मामले सामने आए. गृह भेदन के मामलों में कमी दर्ज की गई है. यह संख्या 91 से घटकर 78 हो गई है. वहीं चोरी के मामले भी 189 से घटकर 176 रह गए. वाहन चोरी के मामलों में भी गिरावट दर्ज की गई है, जो 795 से घटकर 651 पर आ गई. महिलाओं के खिलाफ अपराधों में भी कमी देखी गई है. दुष्कर्म के मामले 35 से घटकर 21, दहेज अधिनियम के 124 से 51 और महिला अत्याचार के 56 से घटकर 49 हो गए हैं. रंगदारी के मामलों में भी गिरावट दर्ज की गई है, जो 11 से घटकर छह पर आ गई है। हालांकि दूसरी ओर कुछ अपराधों में तेजी से बढ़ोतरी ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है. ——————— शराब तस्करी, एनडीपीएस व आर्म्स के मामले भी बढ़े उत्पाद अधिनियम के तहत दर्ज मामलों की संख्या 2,224 से बढ़कर 2,729 हो गई है, जो शराबबंदी के बावजूद जिले में अवैध शराब कारोबार के फैलते नेटवर्क की ओर इशारा करती है. एनडीपीएस एक्ट के मामले 68 से बढ़कर 85 और आर्म्स एक्ट के मामले 53 से बढ़कर 61 हो गए हैं. साइबर अपराध के मामलों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वर्ष 2024 में 77 साइबर अपराध दर्ज हुए थे, जबकि 2025 में यह संख्या बढ़कर 88 पहुंच गई. सबसे अधिक चिंता विविध अपराधों को लेकर जताई गई है. वर्ष 2024 में जहां ऐसे 4,329 मामले दर्ज हुए थे, वहीं 2025 में यह आंकड़ा बढ़कर 6,320 हो गया. ——————————- क्राइम तुलनात्मक आंकड़ा अपराध वर्ष 2024 वर्ष 2025 हत्या 68 54 चेन स्नैचिंग 20 8 लूट 17 18 गृहभेदन 91 78 चोरी 189 176 वाहन चोरी 795 651 दुष्कर्म 35 21 दहेज अधिनियम 124 51 महिला अत्याचार 56 49 दंगे 4 0 सांप्रदायिक दंगा 2 1 रंगदारी 11 6 उत्पाद अधिनियम 2,224 2,729 एनडीपीएस 68 85 आर्म्स एक्ट 53 61 साइबर अपराध 77 88 विविध अपराध 4,329 6,320

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel