बरौनी : बुधवार को ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के तत्वावधान में गढ़हरा व बरौनी शाखाओं के रनिंग कर्मियों ने बरौनी जंक्शन स्थित डीजल लॉबी कार्यालय के समक्ष एलारसा द्वारा दिल्ली के जंतर मंतर में होने वाले विरोध प्रदर्शन के समर्थन में रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. अंजनी कुमार, मदन लाल कुमार, मुकेश कुमार यादव, सुनील कुमार, राजेश कुमार, सुधीर कुमार वर्मा, राकेश कुमार सिंहा, गौरव कुमार, अमन सिंह, समीर आनंद व अरविंद कुमार आदि रनिंग कर्मियों ने कहा कि आलाधिकारियों द्वारा रनिंग कर्मियों की सुधि लेना मुनासिब नहीं समझा जाता है.
Advertisement
रनिंग कर्मियों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
बरौनी : बुधवार को ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के तत्वावधान में गढ़हरा व बरौनी शाखाओं के रनिंग कर्मियों ने बरौनी जंक्शन स्थित डीजल लॉबी कार्यालय के समक्ष एलारसा द्वारा दिल्ली के जंतर मंतर में होने वाले विरोध प्रदर्शन के समर्थन में रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. अंजनी कुमार, मदन लाल कुमार, मुकेश कुमार यादव, सुनील […]
उनकी मुख्य मांगों में आरएसी 1980 के तहत किलोमीटर भत्ता की मांग, शेड आदेश संख्या 4/20 को तत्काल रद्द करने, रेलवे आवास की समस्याओं से अविलंब निजात दिलाने, सभी लोको पायलट व सहायक लोको पायलट को आवश्यक रूप से सभी रेल खंड का लर्निंग देना सुनिश्चित करने व स्टेशनरी डयूटी में रोटेशन कराये जाने आदि की मांगें शामिल हैं.
रनिंग कर्मियों ने कहा रेल के आला अधिकारी रनिंग कर्मियों की समस्याओं को दूर करने में कभी दिलचस्पी दिखाना मुनासिब नहीं समझते हैं लेकिन अब कर्मी गोलबंद हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि मांगें पूरी नहीं होने की सूरत में उनका संघर्ष लगातार जारी रहेगा. इस मौके पर कर्मियों ने मांगों को जोरदार आवाज बुलंद किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement