13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डूबने से दो सगे भाइयों की हुई मौत

छौड़ाही : ओपी थाना क्षेत्र के अमारी पंचायत के बरदाहा गांव में गुरुवार को शाम ढलने से थोड़ी देर पहले बहियार में नहाने गये दो सगे भाईयों के डूबने से मौत हो गयी .स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बरदाहा गांव निवासी रामवृक्ष पंडित का पुत्र 17 वर्षीय गोपाल कुमार एवं 12 वर्षीय अंजेश कुमार गांव […]

छौड़ाही : ओपी थाना क्षेत्र के अमारी पंचायत के बरदाहा गांव में गुरुवार को शाम ढलने से थोड़ी देर पहले बहियार में नहाने गये दो सगे भाईयों के डूबने से मौत हो गयी .स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बरदाहा गांव निवासी रामवृक्ष पंडित का पुत्र 17 वर्षीय गोपाल कुमार एवं 12 वर्षीय अंजेश कुमार गांव से थोड़ी दूर बहियार में नहाने चला गया. ग्रामीणों के मुताबिक जेसीबी से मिट्टी कटे गड्ढे में दोनों भाई नहा रहे थे.

इसी दौरान पैर फिसल जाने के कारण तकरीबन 15 फुट गड्ढे में सगा भाई जा गिरा और उसकी मौत हो गयी.आसपास के कुछ लोगों ने डूबते देख जब तक वहां तक पहुंचे और दोनों भाईयों को गढ्ढे से बाहर निकाला तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. सगे भाइयों की मौत की खबर सुनते ही गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया .
कुछ वर्ष पहले मां की भी हो चुकी है मौत
ग्रामीणों के मुताबिक कुदरत की मार बच्चों को पहले ही मिली हुई थी. कुछ वर्ष पहले मां चार भाई -बहन को छोड़ दुनिया से विदा हो चुकी है.अब नौ वर्षीय शुभम और 7 वर्षीय जूली छोटी बहन को छोड़ दोनों भाई अचानक इस दुनिया को अलविदा कह गया. दुखों की पहाड़ को झेलते हुए पिता मजदूरी कर परदेस में परिवार का गुजर-बसर करता है. घटना की सूचना मिलते ही ओपी अध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार दल बल के साथ पहुंच घटनास्थल का जायजा लिया.
ओपी अध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है.फिलहाल मृतक के परिवार के करुण कंद्रन से पूरा माहौल गमगीन हो गया है.दोनों सगे भाईयों की मौत से अब एक बहन और भाई के परवरिश की चिंता की लकीर परिजनों के माथे पर सपष्ट दिख रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें