- महिला के भाई ने ससुराल वालों पर बहन की हत्या कर लाश गायब करने का लगाया था आरोप
- दीपा कुमारी भटकते हुए अपने मायके समस्तीपुर जिला के अंतर्गत पूसा पहुंच गयी थी
Advertisement
महिला की हत्या कर लाश गायब करने की बात निकली झूठी
महिला के भाई ने ससुराल वालों पर बहन की हत्या कर लाश गायब करने का लगाया था आरोप दीपा कुमारी भटकते हुए अपने मायके समस्तीपुर जिला के अंतर्गत पूसा पहुंच गयी थी बलिया : बाजार स्थित पटेल चौक में महिला की हत्या का शव गायब करने की बात तब झूठी निकली, जब महिला खुद अपने […]
बलिया : बाजार स्थित पटेल चौक में महिला की हत्या का शव गायब करने की बात तब झूठी निकली, जब महिला खुद अपने मायके पहुंच गयी. महिला के भाई ने ससुराल वालों पर बहन की हत्या कर लाश गायब करने के आरोप में बलिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए महिला को सकुशल बरामद किया है. बलिया डीएसपी अंजनी कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि उक्त मामले को लेकर बलिया पुलिस द्वारा किये गये अनुसंधान के बाद महिला को जिंदा बरामद किया गया है.
उन्होंने बताया कि बलिया बाजार के पटेल चौक निवासी संजीव कुमार की पत्नी दीपा कुमारी के भाई द्वारा स्थानीय थाने में मार्च महीने में कांड संख्या 62/19 दर्ज कराकर महिला के पति संजीव कुमार पोद्दार, ससुर भोला पोद्दार सहित घर के अन्य सदस्यों पर अपनी बहन दीपा की हत्या कर लाश गायब कर देने का आरोप लगाया था. जिसके बाद से ही पुलिस के द्वारा इस केस की अनुसंधान की जा रही थी. उन्होंने बताया कि दीपा कुमारी भटकते हुए अपने मायके समस्तीपुर जिला अंतर्गत पूसा पहुंच गयी थी. जहां से मायके वालों ने सोमवार को बलिया पुलिस को सुपुर्द किया है.
बताया जाता है कि इसी चार महीने के क्रम में वह समस्तीपुर जिला अंतर्गत टाउन थाना क्षेत्र के धर्मपुर चौक पर एक मकान में रहती थी. जहां मसाला का पुड़िया बेच कर अपना जीवन यापन करती थी. जब उसे थाना पर लाया गया तब वह अपने पति एवं बच्चे को भी पहचानने से इंकार कर रही थी. साथ ही अपना ससुराल बलिया पटेल चौक बताने से भी इनकार कर रही थी. उसका कहना था कि मेरा कोई ससुराल बलिया में नहीं है. बरामद महिला को पुलिस बयान के लिये मंगलवार को बेगूसराय न्यायालय भेजा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement