बांका.
सदर थाना क्षेत्र के तेलिया गांव में जमीन विवाद काे लेकर दो पक्षाें में मारपीट हो गयी. जिसमें दोनों पक्ष से चार लोग जख्मी हो गये. बताया जा रहा है कि उक्त गांव निवासी कुमाेद साह व विकास साह के बीच जमीन का विवाद को लेकर कहासुनी होते-होते मारपीट शुरू हो गयी. मारपीट में एक पक्ष से विकास साह व मोनू कुमार व दूसरे पक्ष से महेश गुप्ता व कुमोद साह जख्मी हो गये. घटना के बाद जख्मी सभी व्यक्ति को उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. साथ ही मामले की पुलिस को भी जानकारी दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

