बौंसी धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मंदार पर्वत के जंगलों में लगी आग को बुझा दिया गया है. मालूम हो कि रविवार को मंदार पर्वत के उत्तर पूर्वी हिस्से के जंगलों में आग लग गयी थी. धीरे-धीरे आग ने पर्वत के जंगल के कई हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद अग्निशमन दल के कर्मी के साथ-साथ वन प्रक्षेत्र के रेंजर सरोज कुमार, बौंसी थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार, सहित स्थानीय दुकानदारों के प्रयास से रात्रि करीब 2 बजे तक आग को काबू पाने का प्रयास किया गया. हालांकि सोमवार की सुबह एक बार फिर आग लग गई थी. जिसे काबू कर लिया गया. बताया जाता है कि आग पर पूरी तरह से काबू कर दिया गया. आग को पानी से बुझाने के साथ-साथ वन विभाग और अग्निशमन के कर्मियों ने लाठी से पीट कर आग के चैनल को तोड़कर आग पर काबू पाने का काम किया था. सोमवार को घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीएम अविनाश कुमार, एसडीपीओ अर्चना कुमारी, बीडीओ अमित कुमार, सीओ कुमार रवि के साथ-साथ बाराहाट के सीओ एवं बीडीओ ने पर्वत के परिक्रमा पथ में आग लगने वाले विभिन्न स्थानों को देखा और वन विभाग के पदाधिकारी से विस्तृत जानकारी ली. भविष्य में आग पर काबू कैसे पाया जाए और इसकी पुनरावृत्ति नहीं हो उस पर विचार विमर्श किया गया. एसडीएम के द्वारा पीएचईडी विभाग के अधिकारियों को भी आग पर काबू पाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गये. उन्हें संसाधन उपलब्ध कराने की बात कही गयी. इस मौके पर एसडीपीओ कुमारी अर्चना, बीडीओ अमित कुमार, सीओ कुमार रवि, बाराहाट प्रखंड के बीडीओ, सीओ के अलावा बौंसी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, पंजवारा थानाध्यक्ष मनीष कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है