बांका/रजौन. थाना क्षेत्र के मझगांय गांव में मंगलवार को बच्चों के बीच उपजा मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. दो पक्षों के बीच हुई इस मारपीट में राजू मंडल का 17 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है.
परिजनों द्वारा आनन-फानन में जख्मी अंकित कुमार को इलाज के लिए रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने किशोर की गंभीर स्थिति व गहरे जख्मों को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया है. चिकित्सकों के अनुसार किशोर की हालत चिंताजनक बनी हुई है.क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को गांव में बच्चों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. देखते ही देखते इस विवाद में बड़े भी शामिल हो गए और दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे. इसी बीच अंकित कुमार पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि घटना को लेकर आवेदन प्राप्त होते ही दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने और घटना के कारणों की तह तक जाने के लिए पुलिस छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

