WPL 2026: वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के आगामी सीजन से पहले क्रिकेट के गलियारों में एक बड़ी हलचल हुई है. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अपने नेतृत्व में बड़ा बदलाव करते हुए भारतीय स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है. जेमिमा अब ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) की जगह लेंगी. दिल्ली कैपिटल्स का इतिहास रहा है कि टीम हर बार फाइनल तक तो पहुंचती है, लेकिन ट्रॉफी उठाने से चूक जाती है. इसी कारण टीम पर चोकर्स (Chokers) का टैग भी लग गया है. लेकिन, नई कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स का मानना है कि अब वक्त बदलने वाला है. उन्होंने टीम इंडिया की वर्ल्ड कप जीत का उदाहरण देते हुए फैंस को भरोसा दिलाया है कि दिल्ली कैपिटल्स इस बार इतिहास बदलने के लिए तैयार है.
दिल्ली कैपिटल्स और चोकर्स के टैग की कहानी
दिल्ली कैपिटल्स (DC) निस्संदेह WPL के इतिहास की सबसे निरंतर प्रदर्शन करने वाली टीमों में से एक रही है. पिछले तीनों सीजन में इस टीम ने शानदार खेल दिखाया और हर बार WPL Final में अपनी जगह बनाई. लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था. तीनों बार फाइनल में पहुंचने के बावजूद, टीम को हार का सामना करना पड़ा और खिताबी जीत उनके हाथ से फिसल गई. क्रिकेट में अक्सर जब कोई टीम फाइनल में जाकर बार-बार हारती है, तो उसे ‘चोकर्स’ कहा जाने लगता है. जेमिमा रोड्रिग्स इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं. एक मीडिया इंटरेक्शन के दौरान उन्होंने माना कि भले ही टीम फाइनल में हार गई हो, लेकिन पिछले तीन सालों में दिल्ली सबसे बेहतरीन टीम रही है. अब उनका लक्ष्य इस पुराने इतिहास को मिटाकर WPL Trophy को अपने नाम करना है.
टीम इंडिया की वर्ल्ड कप जीत से ली प्रेरणा
जेमिमा रोड्रिग्स ने दिल्ली कैपिटल्स की स्थिति की तुलना भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women’s Cricket Team) के सफर से की है. उन्होंने याद दिलाया कि कैसे कुछ समय पहले तक भारतीय टीम को भी बड़े मैचों में हारने के कारण आलोचना झेलनी पड़ती थी. लेकिन 2025 के ODI Women’s World Cup 2025 में सब कुछ बदल गया. उस टूर्नामेंट में भारत ने अपना पहला वर्ल्ड कप जीता और चोकर्स के टैग को हमेशा के लिए हटा दिया.
जेमिमा का कहना है समय के साथ चीजें बदलती हैं. हमने वर्ल्ड कप में यह देखा. पहले लोग हमें (भारतीय टीम को) भी चोकर्स कहते थे, लेकिन हमने विश्वास नहीं खोया और आखिरकार हम चैंपियन बने. जेमिमा का यह आत्मविश्वास दिल्ली कैपिटल्स के फैंस के लिए एक नई उम्मीद की किरण लेकर आया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 127 रन की ऐतिहासिक पारी
जेमिमा का आत्मविश्वास केवल बातों तक सीमित नहीं है, बल्कि उनके पास अनुभव और प्रदर्शन का ठोस आधार भी है. 2025 के वर्ल्ड कप में उन्होंने एक ऐसी पारी खेली थी जिसे क्रिकेट इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा. सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को जीत के लिए 339 रनों का रिकॉर्ड लक्ष्य मिला था.
उस दबाव भरे मैच में जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 127 रन बनाए और टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई. इसी अनुभव के दम पर वह कहती हैं कि अगर आप खुद पर भरोसा रखते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं, तो नतीजे जरूर आपके पक्ष में आते हैं. उनका मानना है कि दिल्ली कैपिटल्स ने भी पिछले तीन सालों में अपनी मेहनत में कोई कमी नहीं छोड़ी है और अब उनकी जीत का समय आ गया है.
मेग लैनिंग से सीखे कप्तानी के खास गुर
दिल्ली कैपिटल्स की सफलता में अब तक पूर्व कप्तान मेग लैनिंग का बहुत बड़ा योगदान रहा है. जेमिमा ने लैनिंग की जमकर तारीफ की और उन्हें उन महानतम कप्तानों में से एक बताया जिनके नेतृत्व में वह खेली हैं. जेमिमा ने खुलासा किया कि उन्होंने पिछले साल लैनिंग से कप्तानी की बारीकियों पर काफी चर्चा की थी.
जेमिमा ने कहा मैंने उनसे पूछा था कि उन्होंने इतनी कम उम्र में कप्तानी का दबाव कैसे संभाला. उन्होंने अपने अनुभव मेरे साथ साझा किए जो मेरे लिए बहुत कीमती हैं. मेग ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए जो किया है, वह शानदार है. जेमिमा अब अपनी नई भूमिका में लैनिंग द्वारा सिखाई गई बातों को लागू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यह गुरु और शिष्य की जोड़ी दिल्ली को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकती है.
नई उम्मीदें और बिलीव की ताकत
आगामी WPL 2026 Season के लिए जेमिमा रोड्रिग्स बेहद उत्साहित हैं. उनका मूल मंत्र है बिलीव (Belief) यानी विश्वास. उनका कहना है कि दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी तैयारियों या मेहनत में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है, बल्कि वे अपनी प्रक्रियाओं पर भरोसा कर रहे हैं. जैसे भारतीय टीम ने सही समय आने पर इतिहास रचा, वैसे ही दिल्ली कैपिटल्स का भी समय आने वाला है.
जेमिमा ने कहा हम बस यह मानते रहते हैं कि हमारा समय अब है. और आप कभी नहीं जानते, शायद इस बार चीजें सही जगह पर आ जाएं. दिल्ली कैपिटल्स के फैंस को उम्मीद है कि जेमिमा की यह सकारात्मक सोच और आक्रामक बल्लेबाजी इस बार टीम को वह ट्रॉफी दिलाएगी जिसका इंतजार वे पहले सीजन से कर रहे हैं. क्या इस बार दिल्ली का सपना पूरा होगा? यह देखना दिलचस्प होगा.
ये भी पढ़ें-
WPL 2026: इस दिन होगी मेगा नीलामी, 50 भारतीय और 23 विदेशी खिलाड़ियों की तय होगी किस्मत
WPL 2026: मेगा ऑक्शन से पहले बड़ा बदलाव, कई स्टार खिलाड़ी रिलीज, जानें कौन-कौन हुआ बाहर

